Haryana news : हरियाणा में BJP को बड़ा झटका, अब इस पूर्व मंत्री ने पार्टी को कहा अलविदा

हरियाणा में प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद से पार्टी में बगावत शुरु हो गई है।
 
हरियाणा में BJP को बड़ा झटका, अब इस पूर्व मंत्री ने पार्टी को कहा अलविदा

Haryana news : हरियाणा में प्रत्याशियों की लिस्ट जारी होने के बाद से पार्टी में बगावत शुरु हो गई है। अब प्रदेश सरकार में मंत्री रहे बचन सिंह आर्य ने बीजेपी को अलविदा कह दिया है। उन्होंने 4 लाइन का इस्तीफा लिखकर प्राइमरी मेंबरशिप भी छोड़ने की घोषणा की।

पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य बागी होकर आए JJP विधायक रामकुमार गौतम को सफीदों सीट से टिकट देने से नाराज हो गए थे। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पार्टी से बगावत के संकेत दिए। आर्य ने कहा कि भाजपा जींद की सभी 5 विधानसभा सीटें हारेगी।

सोशल मीडिया पर लिखा था.. लगा दो आग पानी में
बच्चन सिंह आर्य ने लिखा है, "लगा दो आग पानी में, शरारत हो तो ऐसी हो, मिटा दो हस्ती जुल्मों की' बगावत हो तो ऐसी हो...इस पोस्ट के बाद ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे, कि वह जल्द ही भाजपा को छोड़ने का ऐलान करेंगे। 

sdgsd