Haryana News: हरियाणा में एसीबी का बड़ा एक्शन, 20 हजार रुपए लेते SPO गिरफ्तार, चेक बाउंस का था मामला
May 12, 2023, 14:30 IST

Haryana News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ के कनीना में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) गुरुग्राम की टीम ने एक एसपीओ को 20 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
पकड़ा गया एसपीओ नारनौल में समन पहुंचाने के काम में तैनात है। एसीबी उससे पूछताछ कर रही है।
कनीना के गांव मुडिया खेड़ा निवासी प्रदीप ने बताया कि उसने कनीना-रेवाड़ी रोड पर बाबा बरखंडी नाम से मार्बल हाउस की दुकान की हुई है।
उसका चेक बाउंस हो गया था। इस मामले में नारनौल में कार्यरत एसपीओ श्याम सुंदर समन लेकर उसकी दुकान पर आया
और उससे बातचीत की। उसने चेक बाउंस के मामले में 40 हजार रुपए की डिमांड की।
जिसमें उसने 5 हजार रुपए पहले दे दिए थे तथा शेष 35 हजार रुपए गुरुवार को देने थे।
दुकानदार ने बताया कि लेकिन उसके पास 20 हजार रुपए ही थे। इसकी शिकायत उन्होंने गुरुग्राम में एंटी करप्शन ब्यूरो को दे रखी थी।
उसने गुरुवार देर शाम जैसे ही एसपीओ श्याम सुंदर को 20 हजार रुपए दिए,
उसी समय एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम की टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर जयपाल के नेतृत्व में रेड कर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद उन्हें अपने साथ गुरुग्राम कार्यालय ले गई।
पकड़ा गया एसपीओ नारनौल में समन पहुंचाने के काम में तैनात है। एसीबी उससे पूछताछ कर रही है।
कनीना के गांव मुडिया खेड़ा निवासी प्रदीप ने बताया कि उसने कनीना-रेवाड़ी रोड पर बाबा बरखंडी नाम से मार्बल हाउस की दुकान की हुई है।
उसका चेक बाउंस हो गया था। इस मामले में नारनौल में कार्यरत एसपीओ श्याम सुंदर समन लेकर उसकी दुकान पर आया
और उससे बातचीत की। उसने चेक बाउंस के मामले में 40 हजार रुपए की डिमांड की।
जिसमें उसने 5 हजार रुपए पहले दे दिए थे तथा शेष 35 हजार रुपए गुरुवार को देने थे।
दुकानदार ने बताया कि लेकिन उसके पास 20 हजार रुपए ही थे। इसकी शिकायत उन्होंने गुरुग्राम में एंटी करप्शन ब्यूरो को दे रखी थी।
उसने गुरुवार देर शाम जैसे ही एसपीओ श्याम सुंदर को 20 हजार रुपए दिए,
उसी समय एंटी करप्शन ब्यूरो गुरुग्राम की टीम इंचार्ज इंस्पेक्टर जयपाल के नेतृत्व में रेड कर उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद उन्हें अपने साथ गुरुग्राम कार्यालय ले गई।