Haryana News: हरियाणा में इस उपमंडल में बनेगा नया पुलिस जिला, सीएम मनोहर लाल ने किया बड़ा ऐलान

 
Haryana News- हरियाणा में सिरसा जिला का उपमंडल डबवाली अब नया पुलिस जिला होगा। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नशे की बुराई पर रोक तथा नशा तस्करों पर सख्ती के लिए आज यह घोषणा की। मुख्यमंत्री रविवार को डबवाली गांव में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत पहुंचे और ग्रामीणों से संवाद किया।  श्री मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ही डबवाली की अनाज मंडी को विस्तार देने के लिए साथ लगती हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की 6.8 एकड़ भूमि भी हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड को देने के लिए स्वीकृति प्रदान की। वहीं पन्नीवाला मोरिका की सरपंच द्वारा रखी गई गांव में अनाज की खरीद के लिए केंद्र बनाने की मांग पर भी मुख्यमंत्री ने परचेज सेंटर खोलने को मंजूरी प्रदान की।   हाथ उठाकर लोगों ने जताया मनोहर नीतियों पर अपना विश्वास   जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जन समस्याएं भी सुनी। जनसमस्याएं सुनने के साथ मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पहुंचे जनसमूह से वर्तमान सरकार की नीतियों के बारे में भी फीड बैक लिया।  इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने मेरिट पर भर्ती, आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा, हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से ठेकेदारी प्रथा समाप्त करना, परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के माध्यम से अपने आप घर बैठे बन रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन व राशन कार्ड की व्यवस्था तथा ग्रामीण विकास में पारदर्शिता लाने के लिए ई-टेंडर व्यवस्था का हाथ उठाकर समर्थन किया।  मुख्यमंत्री ने बताया कि अकेले डबवाली गांव में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 83 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली। इसी तरह जनसंवाद के दौरान कालांवाली क्षेत्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में गलत दावा कर मुआवजा लेने के मामले में मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।   अब तीन लाख आय वाले परिवारों को भी चिरायु हरियाणा में किया जाएगा शामिल   मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा में अब ऐसे परिवारों को शामिल किया गया है जिनकी सालाना आय एक लाख 80 हजार रुपये है। अब ऐसे परिवारों को भी चिरायु हरियाणा कार्यक्रम में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है जिन परिवारों की सालाना आय एक लाख 80 हजार रुपये से तीन लाख रुपये तक है, इन परिवारों को कार्यक्रम में शामिल करने के लिए अंशदान लिया जाएगा। जिसका आधा हिस्सा हरियाणा सरकार देगी व आधा हिस्सा लाभार्थी परिवार को देना होगा। अंशदान देने वाले परिवारों को भी इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक के उपचार की सुविधा मिलेगी।  इस अवसर पर सांसद सुनीता दुग्गल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल, महामंत्री व पूर्व विधायक पवन सैनी, डबवाली गांव की सरपंच मंजीत कौर, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा मौजूद रहे।

Haryana News- हरियाणा में सिरसा जिला का उपमंडल डबवाली अब नया पुलिस जिला होगा। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने नशे की बुराई पर रोक तथा नशा तस्करों पर सख्ती के लिए आज यह घोषणा की। मुख्यमंत्री रविवार को डबवाली गांव में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत पहुंचे और ग्रामीणों से संवाद किया।

श्री मनोहर लाल ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान ही डबवाली की अनाज मंडी को विस्तार देने के लिए साथ लगती हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की 6.8 एकड़ भूमि भी हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड को देने के लिए स्वीकृति प्रदान की। वहीं पन्नीवाला मोरिका की सरपंच द्वारा रखी गई गांव में अनाज की खरीद के लिए केंद्र बनाने की मांग पर भी मुख्यमंत्री ने परचेज सेंटर खोलने को मंजूरी प्रदान की।

हाथ उठाकर लोगों ने जताया मनोहर नीतियों पर अपना विश्वास

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने जन समस्याएं भी सुनी। जनसमस्याएं सुनने के साथ मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पहुंचे जनसमूह से वर्तमान सरकार की नीतियों के बारे में भी फीड बैक लिया।

इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने मेरिट पर भर्ती, आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा, हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से ठेकेदारी प्रथा समाप्त करना, परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) के माध्यम से अपने आप घर बैठे बन रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन व राशन कार्ड की व्यवस्था तथा ग्रामीण विकास में पारदर्शिता लाने के लिए ई-टेंडर व्यवस्था का हाथ उठाकर समर्थन किया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अकेले डबवाली गांव में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 83 युवाओं को सरकारी नौकरी मिली। इसी तरह जनसंवाद के दौरान कालांवाली क्षेत्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में गलत दावा कर मुआवजा लेने के मामले में मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

अब तीन लाख आय वाले परिवारों को भी चिरायु हरियाणा में किया जाएगा शामिल

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा में अब ऐसे परिवारों को शामिल किया गया है जिनकी सालाना आय एक लाख 80 हजार रुपये है। अब ऐसे परिवारों को भी चिरायु हरियाणा कार्यक्रम में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है जिन परिवारों की सालाना आय एक लाख 80 हजार रुपये से तीन लाख रुपये तक है, इन परिवारों को कार्यक्रम में शामिल करने के लिए अंशदान लिया जाएगा। जिसका आधा हिस्सा हरियाणा सरकार देगी व आधा हिस्सा लाभार्थी परिवार को देना होगा। अंशदान देने वाले परिवारों को भी इस योजना के तहत 5 लाख रुपये तक के उपचार की सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर सांसद सुनीता दुग्गल, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन आदित्य देवीलाल, महामंत्री व पूर्व विधायक पवन सैनी, डबवाली गांव की सरपंच मंजीत कौर, उपायुक्त पार्थ गुप्ता, पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीणा मौजूद रहे।