Haryana News: हरियाणा में नए बागों के लिए 70 फीसदी सब्सिडी, बागवानी जागरूकता शिविर में किसानों को दी गई जानकारी

Haryana News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ के गांव बवाना में बागवानी विभाग की ओर से बुधवार बागवानी जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला उद्यान अधिकारी डॉ प्रेम कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।
डा. प्रेम कुमार ने विभाग की विभिन्न स्कीम का लाभ लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक बताया।
उन्होंने बताया कि आवेदन करने के लिए किसान को जरूरी दस्तावेजों के साथ मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्टर होना अनिवार्य है।
इसके बाद किसान एचओआरटी डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉग इन कर विभाग की स्कीम चुनाव कर रजिस्टर कर सकता है।
इस मौके पर उद्यान विकास अधिकारी डॉ राधेश्याम खेरवा ने बताया कि बागवानी विभाग की ओर से बाग लगाने, सब्जी की खेती, बांस की स्टैकिंग व मशरूम की खेती में अनुदान राशि दी जा जाती है।
विभाग का उद्देश्य है कि विभाग की ओर से चलाई जा रही प्रत्येक योजना की जानकारी किसानों तक पहुंच सके।
शिविर के माध्यम से नए बाग लगाने व सब्जी का क्षेत्र बढ़ाने व मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि नए बागों के क्षेत्र विस्तार के लिए प्रति एकड़ 50 से 70 प्रतिशत सरकार द्वारा विभाग के माध्यम से अनुदान दिया जा रहा है।
अनुदान राशि फलदार पौधों के अनुसार दी जाती है।
उन्होंने बताया कि बाग लगाने का उचित समय बारिश के समय है। इसके लिए गड्ढे खोदने का कार्य मई व जून में कर लेना चाहिए।
बारिश आने पर पौधा रोपण करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने विभाग की सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, बैम्बो स्टेकिंग, मल्चिंग एवं टनल इत्यादि स्कीमों के बारे में जानकारी दी।