Haryana News: हरियाणा में कल लगेगा 39वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी, चरखी दादरी में होने वाले इस आयोजन मुख्य अतिथि होंगे सीएम

Haryana News: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल सोमवार 13 मार्च को चरखी दादरी में आयोजित की जा रही 39वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी के समापन पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। मुख्यमंत्री मेले में अव्वल स्थान प्राप्त करने वाले पशुओं के मालिक को लाखों रुपए के इनाम प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम में केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान, हरियाणा के पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जय प्रकाश दलाल, सांसद धर्मवीर सिंह सहित कई विधायक और पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उच्चाधिकारी भी शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री का मानना है कि गांवों का सम्पूर्ण विकास पशुपालन की प्रगति के बिना संभव नहीं है। इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा भरसक प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने के लिए हर संभव कदम उठा रही है।
राज्य में अधिकतर पशुधन लघु एवं सीमांत किसान तथा कृषि मजदूर द्वारा ही पाला जाता है। इस तथ्य को वर्तमान सरकार ने भली-भांति पहचान कर अपने कार्यकाल के आरम्भ से ही पशुपालन सम्बन्धी योजनाओं को नया रूप दिया है तथा इन्हें कारगर ढंग से लागू किया है।
उल्लेखनीय है कि हरियाणा अपनी मुर्राह नस्ल की भैंस के लिए विश्व प्रसिद्ध है। इस नस्ल के संरक्षण एवं विकास के लिये सरकार द्वारा एक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उच्च गुणवत्ता एवं अधिक दूध देने वाली मुर्राह भैंसों के मालिकों को 30,000 रुपये तक का नकद प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इसके साथ ही, राज्य में गौ संरक्षण एवं गौ संवर्धन के क्षेत्र में सरकार द्वारा सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं। इस उद्देश्य से राज्य में गौ सेवा आयोग बनाया गया है।
प्रदेश सरकार पशुओं के संरक्षण के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य के प्रति भी सजग है। राज्य में मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों की स्थापना प्रक्रियाधीन है और इस सम्बन्ध में राज्य में 70 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाइयों की स्थापना के लिए भारत सरकार द्वारा 11.20 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है।
यह गर्व की बात है कि हरियाणा राज्य भारत में दूध उत्पादन करने वाले अग्रणी राज्यों में से एक है। आज हरियाणा में वार्षिक दुग्ध उत्पादन 116.29 लाख टन है तथा प्रति व्यक्ति 1083 ग्राम दुग्ध उपलब्धता के साथ राज्य देश में दूसरे स्थान पर है।