Haryana News:हरियाणा में 15 साल की गर्भवती युवती ने की आत्महत्या, चौकानें वाला खुलासा

 
Haryana News: हरियाणा में 15 साल की गर्भवती युवती ने की आत्महत्या, परिजनों ने किया चौकानें वाला खुलासा  

Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली। यहां लाडवा के एक गांव में 15 साल की नाबालिग लड़की ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ निगल लिया। बताया जा रहा है कि युवती गर्भवती थी। इस मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

जिसके बाद पुलिस ने मृतका की मां की शिकायत पर अज्ञात युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया है। इसके साथ ही आरोपी की तलाश भी शुरू कर दी है। वहीं इस मामले में मृतक युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि उनकी 15 साल की लड़की 8वीं पास थी। करीब 2 दिन पहले युवती ने अपने घरवालों को बताया कि एक युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है। शादी झांसा देकर युवक ने उसके साथ संबंध बनाए। जिससे वह गर्भवती हो गई। लेकिन अब प्रेमी ने उससे शादी करने से मना कर दिया। 

इसलिए  वह जीना नहीं चाहती। जिसके बाद युवती ने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। युवती की मां ने इसकी सूचना अपने पति को दी। जिसके बाद परिजन तुरंत उसे लेकर लाडवा के एक निजी अस्पताल में गए। यहां डॉक्टर ने जांच करके उसकी बेटी को मृत घोषित कर दिया। वहीं इस मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।