Haryana: हरियाणा में लिव -इन में रह रहे युवक की मौत, पत्नी को छोड़ दूसरी औरत के साथ रहता था शख्स

हरियाणा के हिसार में लिव इन में रहने वाले एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक अपनी पत्नी व बच्चों को छोड़कर दूसरी महिला के साथ एक किराए के कमरे में रह रहा था।
 
हरियाणा में लिव -इन में रह रहे युवक की मौत, पत्नी को छोड़ दूसरी औरत के साथ रहता था शख्स 

Haryana News: हरियाणा के हिसार में लिव इन में रहने वाले एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक अपनी पत्नी व बच्चों को छोड़कर दूसरी महिला के साथ एक किराए के कमरे में रह रहा था। यहां पर उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में परिजनों ने गीता नाम की महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। 


वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 38 वर्षीय ललित के रूप में हुई है। इस मामले में मृतक के भाई सोनू ने बताया कि ललित हांसी में कपड़ों की दुकान पर काम करता था और कभी- कभी घर पर आता था। ललित अपनी पत्नी और बच्चो को छोड़ किसी गीता नाम की महिला के साथ आदर्श कालोनी कैंट हिसार में किराए के कमरे पर रह रहा था। 


इसी बीच बीते मंगलवार को गीता का ललित के परिजनों को फोन आया और उसने बताया कि ललित की जहर खाने से मौत हो गई। इसके बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे। मौके पर पुलिस भी पहुंची। इस मामले में परिजनों ने लिव इन पार्टनर गीता पर गंभीर आरोप लगाए है। वहीं आरोपी गीता ने खुद पर लगे आरोपों को झूठा बताते हुए कहा गीता ने बताया कि उसे ललित से प्राइवेट बस में सफर के दौरान प्यार हो गया था। 


इसके बाद से वह लिव इन रिलेशनशिप में आदर्श कॉलोनी में रहने लगे। ललित ने कपड़े की दुकान छोड़ दी और सेक्टर 28 में चाय की रेहड़ी लगाने लग गया था। उसने बताया कि युवक एक दिन पहले भिवानी में अपने घर गया था और सुबह घर से आकर उसने जहर खा लिया। जब ललित ने जहर खाया तो वह मकान में नहीं थी। वह अपने पिता का इलाज करवाने गई हुई थी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।