हरियाणा के करनाल मे विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, जाने पूरा मामला
हरियाणा के करनाल जिले में स्थित सलारू गांव से एक बेटी को कनाडा में वर्क परमिट पर भेजने के नाम पर 7 लाख रुपए की धोखाधड़ी का हुई है। पीड़ित पिता ने ब्याज पर पैसे देकर एजेंट को भुगतान किया था। ट्रांजेक्शन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के माध्यम से किया गया था।
धोखाधड़ी का पता लगते ही पीड़ित ने अपने पैसे की मांग की, लेकिन उसे जान से मारने की धमकी मिली। आज भी पीड़ित की बेटी का पासपोर्ट आरोपी के कब्जे में है। पीड़ित ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज को मामले की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की शुरुआत की है।
सलारू गांव के निवासी विक्रमजीत सिंह अपनी बेटी को कनाडा में काम करने के लिए भेजना चाहते थे। उन्हें सोशल मीडिया पर एक इमिग्रेशन एजेंट का नंबर मिला, जिसका नाम विनय कुमार हरी था। उन्होंने फोन करके संपर्क किया, तो विनय ने बताया कि वह वर्क वीजा पर विदेश भेजने का काम करता है और उनका वहां बड़ा नेटवर्क है।
हम कंपनी के माध्यम से वर्क वीजा दिलवा देते हैं। वहां महीने में लाखों रुपए कमाया जा सकता है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें विदेशी मुद्रा कमाने का वादा किया और पूरी गारंटी दी कि कोई भी समस्या नहीं आएगी। इसके बाद दूसरे आरोपी राणा प्रताप सिंह से बात करवाई गई।
जिसने विदेश भेजने का 10 लाख रुपए का खर्च बताया और 5 लाख रुपए की कागजात के लिए मांग की गई। बाकी पैसे कनाडा पहुंचने के बाद देने की बात कही गई। आरोपियों ने वॉट्सऐप पर ही दस्तावेज मांगवाए और पैसे जमा करवाने की बात की।
पीड़ित ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से पैसे उधार लिए और उन्हें ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से आरोपियों तक पहुंचा दिए। 30 सितंबर 2023 से 20 अक्टूबर 2023 तक अलग-अलग खातों में 5 लाख 54 हजार 700 रुपए जमा किए गए। दोनों आरोपियों से बातचीत जारी रही। वे निरंतर आश्वासन देते रहे कि 20 दिनों में वीजा की फॉर्मेलिटी पूरी हो जाएगी और 7 दिनों में लड़की को कनाडा भेज दिया जाएगा।
2 अक्टूबर 2023 को एक फर्जी रोजगार समझौता तैयार किया गया और 27 अक्टूबर को मेरे नंबर पर भेजा गया। इसके बाद डेढ़ लाख रुपए की मांग की गई। बताया गया कि यह पैसा कंपनी में जमा करवाना है। जब ज्यादा दबाव बनाया गया तो डेढ़ लाख रुपए मैंने आरोपियों को अलग-अलग ट्रांजेक्शन से करवा दिए।
इसके बाद आरोपियों ने बाकी की पेमेंट भी जमा करवाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। जिसके बाद मुझे आरोपियों पर शक हुआ।
पैसे मांगने पर दी धमकी
जब इस बारे में आरोपियों से बात की गई तो उन्होंने धमकी देनी शुरू कर दी। आरोपियों द्वारा भेजे गए वर्क परमिट की जांच करवाई गई, जो फर्जी पाया गया। आरोपियों को कॉल किया गया, तो उन्होंने धमकी दी कि अगर पैसा नहीं दिया तो लड़की को विदेश नहीं भेजेंगे। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी शातिर व्यक्तित्व हैं और लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है
मेरे साथ 7 लाख 4 हजार 699 रुपए की धोखाधड़ी हुई है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सदर थाना के जांच अधिकारी ने बताया कि कनाडा भेजने के नाम पर 7 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी की शिकायत मिली है। इस शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।