हरियाणा के अंबाला मे युवक पर हमला, बदमाशों ने किए दोनाली से फायर, मामला दर्ज

 
हरियाणा के अंबाला मे युवक पर हमला, बदमाशों ने किए दोनाली से फायर, मामला दर्ज 

Haryana News : अंबाला में रविवार देर रात बदमाशों ने पहले ईंट से गेट पर हमला किया, फिर दोनाली बंदूक से फायर किए। यहीं नहीं, बदमाशों के पास लोहे की रॉड, गरारी, गंडासी, तलवार समेत डंडे बिंडे भी थे। बदमाशों ने दोनाली से 3 से 4 फायर किए, गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी।

वारदात सेक्टर-9 थाना एरिया के अंतर्गत आने वाली परशुराम कॉलोनी की है जो पास लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई है। वारदात के पीछे पुरानी रंजिश बताई गई है। आरोप अंबाला सिटी के कमल विहार निवासी राहुल वालिया समेत उसके अन्य साथियों पर लगे हैं, जिनके खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। राहुल वालिया के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत विभिन्न धाराओं के तहत पहले भी मुकदमे दर्ज हैं।

परशुराम कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि राहुल वालिया, साहिल राठौर व विशाल ग्रेवाल और इनके साथी सोशल मीडिया पर लाइव आकर गाली-गलौज करते थे। यही नहीं, उसके नाम से फर्जी ID बना लोगों को गालियां-धमकी देते थे, जिसकी शिकायत उसने साइबर पुलिस थाने में भी सौंपी हुई थी।

वह कपड़ा मार्केट में काम करता है। आरोपियों ने जनवरी 2024 में भी लाइव आकर धमकी दी थी। आरोपी पिछले लंबे समय से उसके साथ रंजिश रखे हुए हैं।

शिकायतकर्ता प्रदीप के आरोप हैं कि बदमाश रात करीब 10 बजे उसे मारने के इरादे से आए थे। बदमाशों ने पहले उसके मकान के गेट पर ईंटों से हमला किया। वह बाहर नहीं निकला, बल्कि छत पर चढ़कर देखने लगा आखिर कौन हैं। जब वह ऊपर चढ़ा तो बदमाशों ने दोनाली से फायर किए। बदमाश पूरी प्लानिंग के तहत उसके घर हमला करने के लिए आए थे।

सेक्टर-9 थाना प्रभारी ने बताया कि प्रदीप और राहुल वालिया की लंबे समय से रंजिश चली हुई है। रविवार रात राहुल वालिया के साथियों ने प्रदीप के घर पर फायरिंग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस CCTV फुटेज की भी जांच कर रही है।