Haryana: हरियाणा में पत्नी को मायके से लेने पहुंचा पति, साले ने रोका तो खौफनाक वारदात को दिया अंजाम

हरियाणा के फरीदाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। 
 
हरियाणा में पत्नी को मायके से लेने पहुंचा पति, साले ने रोका तो खौफनाक वारदात को दिया अंजाम


Haryana Crime News: हरियाणा के फरीदाबाद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पृथला विधानसभा के गांव सहराला में पत्नी को उसके मायके लेने आए पति ने अपने ही साले की चाकू से गोद कर की हत्या कर दी। 

मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल लेकर पहुंची। वहीं इस मामले में गदपुरी थाने के एसएचओ राजवीर बताया कि आरोपी जगदीश मूल रूप से मथुरा के पास का रहने वाला है और वह शराब का आदी है। जिसके चलते उसकी पत्नी अपने मायके अपने भाई के पास रह रही थी।

 देर रात आरोपी ने अपने साले कुशल पाल से अपनी पत्नी को ले जाने की बात कही। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि जगदीश ने चाकू से अपने साले की गर्दन पर वार कर दिए। इस दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल परिजनों के बयानों के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।