हरियाणा सरकार का बेरोजगार युवाओं को तोहफा, नूँह में इस तारीख को लगेगा भर्ती मेला, जल्द करें रजिस्ट्रेशन
हरियाणा सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की हर एक मुमकिन कोशिश कर रही है।

Haryana Rojgar Mela 2023: हरियाणा सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की हर एक मुमकिन कोशिश कर रही है। हरियाणा सरकार ने कौशल रोजगार निगम (HKRN) के ज़रिये भी हजारों भर्तियां कर चुकी है। इसके अलावा प्रदेश सरकार के द्वारा समय- समय पर रोजगार मेलो का आयोजन करती रहती है।
इन रोजगार मेलो में युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर रोजगार प्रदान किया जाता है। एक बार फिर हरियाणा के नूँह जिले में जल्द ही रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, इस मेले के माध्यम से बहुत सारे बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाएगा।
हरियाणा के नूँह में लगेगा रोजगार मेला
जानकारी के अनुसार नूँह जिले में रोजगार कार्यालय और बहुतकनीकी संस्थान के द्वारा 14 March 2023 को सुबह 10:00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाने वाला है। पिछले काफी समय से रोजगार के लिए भटक रहे युवाओं के लिए यह मेला एक उम्मीद की किरण बनकर आया है।
क्या है इस मेले का उदेश्य?
इस मेले का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना है। इस मेले में नूहँ के आसपास के संस्थान व कम्पनियां भाग लेंगी, जो युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी।
इस वर्ष के युवा ही ले सकते हैं भाग
रोजगार कार्यालय और बहुतकनीकी संस्थान द्वारा की जाने वाली भर्तियों में केवल 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष की आयु तक के युवा ही भाग ले सकते हैं। सरकार चाहती है कि इस मेले में ज्यादा से ज्यादा युवा उम्मीदवार शामिल हो, रोजगार प्राप्त करें।
इस लिंक से करें रजिस्ट्रेशन
इन भर्तियों में 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, ITI और डिप्लोमा कर चुके विद्यार्थी भाग ले सकते है। इच्छुक उम्मीदवार मेले में शामिल होने के लिए पहले अपना रजिस्ट्रेशन hrex।gov।in पर करवा ले।
अधिक जानकारी के लिए
जो भी युवा इस मेले में शामिल होना के लिए उत्साहित है लेकिन उन्होंने अभी तक रोजगार मेले के लिए पंजीकरण नहीं करवाया है, तो वह हरियाणा रोजगार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट hrex।gov।in पर जाकर पंजीकरण करवा सकता है।
रोजगार कार्यालय में नाम दर्ज होने के बाद ही युवा मेले में भाग ले सकते हैं। यदि किसी उम्मीदवार को इससे संबंधित किसी प्रकार की कोई जानकारी लेनी है तो वह रोजगार विभाग द्वारा जारी नंबर 01267-274664 पर संपर्क कर सकता है।