हरियाणा के जींद में ससुर ने किया बहु के साथ रेप का प्रयास, पति गया हुआ था बाहर

 
हरियाणा के जींद में ससुर ने किया बहु के साथ रेप का प्रयास,पति गया हुआ था बाहर 

Haryana News : जींद के नरवाना में एक ससुर द्वारा अपने ही बेटे की बहु के साथ रेप का प्रयास करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर बहू के साथ मारपीट की गई और उसे घर से बाहर निकाल दिया। 

पुलिस को दी शिकायत के अनुसार जींद शहर की एक कालोनी निवासी महिला ने बताया कि उसकी शादी 24 मार्च 2022 को खनौरी निवासी जोनी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उससे दहेज की डिमांड की जाने लगी, जबकि उसके मायके वालों ने उनकी शादी में हैसियत से ज्यादा दहेज दिया था।

उसका पति जोनी मायके से रुपए लाने के लिए कहता और जब वह मना करती तो उसके साथ मारपीट की जाती। उसे बुरी तरह से प्रताड़ित किया गया।

पीड़ित महिला ने बताया कि, एक दिन उसका पति बाहर गया हुआ था तो उसका ससुर उसके कमरे में घुस आया और उसके साथ रेप का प्रयास किया। वह किसी तरह ससुर के चंगुल से छूटकर भागी और अपने पति को ससुर की हरकत के बारे में बताया।

जिस पर उसके पति ने उल्टे उसके साथ ही मारपीट की। इसके बाद उसने अपने मायके वालों को बताया। महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर ससुर के खिलाफ रेप का प्रयास करने, पति के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।