हरियाणा में प्रेमी संग मिलकर बेटी ने की माँ की हत्या, जाने पूरा मामला

 
हरियाणा में प्रेमी संग मिलकर बेटी ने की माँ की हत्या, जाने पूरा मामला 

हरियाणा के फतेहाबाद के रतिया इलाके के गांव शेरगढ़ ढाणी में रविवार रात एक महिला की निर्मम हत्या के मामले में खौफनाक खुलासा हुआ है। खुलासा हुआ है कि महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसकी बेटी ने अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर की थी.

 रात में मां ने दोनों को मिलते देखा तो विरोध किया तो प्रेमी ने महिला के सिर पर ईंट से वार कर दिया। फिर उसने बच्ची की चुन्नी से उसका गला घोंट दिया.

इस घटना का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने शक के आधार पर लड़की को पकड़ा, जिसके बाद पुलिस ने रतिया इलाके की लड़की और युवक को काबू कर लिया है, जिन्हें आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. बताया जा रहा है कि युवक शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है.

दरअसल, सोमवार सुबह शेरगढ़ ढाणी में 40-45 साल की रानी देवी अपने घर के बाहर खून से लथपथ मृत पाई गईं. उसके ड्राइवर पति बिक्कर सिंह ने मामले की जानकारी अपने ससुराल वालों को दी।

इसके बाद महिला के भाई-भतीजा व अन्य परिजन गांव पहुंचे और पति पर हत्या का शक जताया. बिकर सिंह ने अपने ससुराल वालों को गुरुग्राम में होने की बात बताई थी और जब मृतक के परिजन मौके पर आए तो बिकर सिंह भी वहीं था. इसके बाद उस पर शक हुआ और पुलिस ने हत्या का मामला भी दर्ज कर लिया.

इस दौरान जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि बिकर सिंह रात के वक्त गुरुग्राम में था. पता चला कि इसके बाद जब पुलिस ने सुबह करीब 5 बजे हिसार के लांधड़ी टोल से जानकारी मांगी तो उसकी लोकेशन वहीं मिली.

जिससे हत्या के शक की सुई उस पर से हट गई। घर के अन्य बच्चों ने उल्टी की सूचना दी। पूछने पर उसने बताया कि उसने रात में चाय पी थी और चाय मृतक की बेटी ने बनायी थी. इसके बाद पुलिस ने मृतक की बेटी से पूछताछ शुरू की.