Haryana Crime News: हरियाणा में मामा ने कुल्हाड़ी से काटकर की भांजे की हत्या, शव को छुपाकर आरोपी फरार

हरियाणा के पानीपत में मामा ने भांजे की हत्या कर दी। मामा ने भांजे पर तेजधार कुल्हाड़ी से वार किया। जिससे उसकी मौत हो गई।
 
Haryana Crime News: हरियाणा में मामा ने कुल्हाड़ी से काटकर की भांजे की हत्या, शव को छुपाकर आरोपी फरार

Haryana Crime News: हरियाणा के पानीपत में मामा ने भांजे की हत्या कर दी। मामा ने भांजे पर तेजधार कुल्हाड़ी से वार किया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद आरोपी मामा भांजे के शव को चारपाई के नीचे छुपाकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पहुंची पुलिस की टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पातल भेजा। इसके साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक पानीपत के खोतापुर गांव में मामा ने भांजे को कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी। मृतक भांजे की पहचान प्रकाश कुमार (उम्र 33) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक मध्य प्रदेश के मोहल्ला खजरी का रहने वाला था। वह खोतापुर गांव में संधू फिश फार्म पर काम करता और रात में वहीं रहता था। वहीं आरोपी मामा पु़रुषोत्तम मध्य प्रदेश के लोहारी हट गांव का रहने वाला है। दोनों साथ ही रहते थे। इस बीच किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपी मामा ने उसके मुंह और सिर पर तेजधार कुल्हाड़ी से वार किया। 

जिससे भांजे की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी शव को चारपाई के नीचे छिपाकर फरार हो गया। सुबह चारपाई के नीचे खून से लथपथ शव बरामद हुआ, तो इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल से कुल्हाड़ी को बरामद किया। इसके साथ ही पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि मृतक के मामा पर हत्या का आरोप है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया गया है। बहरहाल हत्या की वजह आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।