हरियाणा के चौटाला में बहुचर्चित डबल मर्डर केस में 8 आरोपी बरी, छोटू भाट समेत 8 को क्लीन चिट

 
हरियाणा के चौटाला में बहुचर्चित डबल मर्डर केस में 8 आरोपी बरी, छोटू भाट समेत 8 को क्लीन चिट 

हरियाणा के सिरसा जिले के गांव चौटाला में हुए डबल मर्डर मामले में आठ आरोपियों को सीबीआई की विशेष अदालत ने बरी कर दिया है। इसमें आरोपी छोटूराम भाट, महेंद्र उर्फ गंगाजल, सुखविंदर उर्फ मिड्डा, सुखराम उर्फ कालू, रविंदर उर्फ विक्की, सुखदीप सिंह उर्फ सुख, हरसिमरनदीप सिंह उर्फ सेमा, सुखजीत सिहं के खिलाफ सबूत नहीं मिले। 

इस मामले के वकील यशपाल शर्मा के अनुसार मामले में शिकायतकर्ता रणबीर सिंह की शिकायत पर सीबीआई ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसमें अमित सहारण और सतबीर पूनियां की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इस मामले में आरोपी जिपी उर्फ डॉन, बंटी उर्फ कमलजीत सिंह, और निशांत सिंह की पंजाब पुलिस एनकाउंटर में पहले ही मौत हो चुकी है।

ये था डबल मर्डर मामला

11 जनवरी 2017 की रात को चौटाला निवासी अमित सहारण उर्फ घन्ना, सतबीर पूनियां की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जबकि उनके साथ बैठे रणबीर ने मेज तले छिपकर जान बचाई थी। पुलिस ने रणबीर सहारण के बयान पर केस दर्ज किया था।

इस मामले में पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने जनवरी 2017 में हरियाणा के सिरसा जिले के चौटाला गांव में हुए दोहरे हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने के आदेश दिए थे। 

हाईकोर्ट ने दोनों मृतकों की पत्नी नवीना और भावना की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया था। 

इसके बाद आरोप पत्र पंचकूला की सीबीआई की विशेष अदालत में दायर किया था। जनवरी 2017 में चौटाला गांव में स्थित प्रदीप गोदारा के किन्नू वैक्सिंग प्लांट पर सतवीर पूनिया व अमित सहारण की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

याचिका में कहा गया था कि पुलिस इस मामले में प्रदीप गोदारा नामक शख्स की भूमिका की जांच नहीं कर रही है। प्रदीप गोदारा सिरसा जिले से संबंधित हरियाणा के जाने-माने नेता के करीबी माने जाते हैं। इस मामले में सीबीआई की जांच में प्रदीप गोदारा को क्लीन चिट दी गई थी।