Haryana: कॉलेज की छात्राओं के वॉट्सऐप ग्रुप में डाला अश्लील लिंक, वायरल होने पर किया डिलीट

 
Haryana: कॉलेज की छात्राओं के वॉट्सऐप ग्रुप में डाला अश्लील लिंक, वायरल होने पर किया डिलीट 

Haryana News : हरियाणा में कैथल जिले के एक महिला कॉलेज के प्रोफेसर ने छात्राओं के वॉट‌सऐप ग्रुप में अश्लील वीडियो का लिंक डाल दिया। जिसके बाद अश्लील लिंक डालने की बात पूरे शहर में फैल गई। इसके बाद प्रोसफेर ने लिंक को डिलीट कर दिया, लेकिन छात्राओं ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए लिंक डिलीट करने से पहले ही उसका स्क्रीनशॉट ले लिया और लिंक को अपने पास सेव भी कर लिया।

कुछ छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन को लिखित में शिकायत दर्ज करवाते हुए उक्त प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

जिस प्रोफेसर पर छात्रों को अश्लील लिंक भेजने के आरोप लगे हैं, वह पहले भी गुमनाम चिटि्ठयों के कारण विवादों में रह चुका है। लगभग 2 वर्ष पहले भी छात्राओं ने मुख्यमंत्री, DC, कॉलेज प्रबंधन को गुमनाम चिटि्ठयां लिखी थीं। उस समय प्रोफेसर संदिग्ध परिस्थितियों में कॉलेज की दूसरी मंजिल से गिरा था।

कॉलेज की प्रिंसिपल का कहना है कि उनके पास इस मामले को लेकर करीब डेढ़ दर्जन छात्राओं की लिखित शिकायत आई है, जिसके चलते उन्होंने उक्त मामले की जांच के लिए कॉलेज की एक जांच कमेटी का गठन कर दिया है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस की तरफ से भी उक्त मामले को लेकर कुछ बिन्दुओं पर उन्हें सुझाव दिए गए हैं और उन्हें सामने रखते हुए ही उक्त मामले की जांच करके उसकी रिपोर्ट पुलिस को भेज दी जाएगी।

महिला थाना प्रभारी रेखा रानी ने बताया कि मामला सामने आने के बाद मंगलवार को कॉलेज का दौरा किया और प्रिंसिपल व छात्राओं से मिलकर पूरे मामले की जानकारी हासिल की। उन्होंने छात्राओं को ऐसे गंभीर मामलों को लेकर जागरूक भी किया और कहा कि यदि किसी भी छात्रा के साथ इस प्रकार की कोई भी घटना भविष्य में घटती है तो वे बिना किसी डर के उसकी शिकायत तुरंत पुलिस को दें।

यदि छात्राएं व कॉलेज प्रबंधन उन्हें लिखित शिकायत देता है तो दोषी के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज कर लिया जाएगा।