हरियाणा सीएम सैनी ने किसानों को दी सौगात, आज से खरीदी जाएगी गेहूं की उपज, किसानों के लिए खुशी के पल

 
हरियाणा सीएम सैनी ने किसानों को दी सौगात, आज से खरीदी जाएगी गेहूं की उपज, किसानों के लिए खुशी के पल

गेहूं की फसल पक कर तैयार हो चुकी है। कई जिलों में किसानों ने अगेती गेहूं की कटाई कढ़ाई भी शुरू कर दी है। हरियाणा सरकार आज से किसानों की गेहूं उपज खरीदना शुरू कर दिया जाएगा। प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी ने बीते दिनों घोषणा की कि आने वाली 26 मार्च को गेहूं की खरीद शुरू कर दी जाएगी। 

आपको बता दें कि प्रदेश मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि गेहूं खरीद के वक्तपर किसानों को किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े। इसके लिए हरियाणा सचिवालय में मीटिंग का आयोजन भी हुआ।

प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी इस मीटिंग में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। सीएम मनोहर ने जो काम शुरू किया था, उसे आगे बढ़ाया जा रहा है। हरियाणा में 26 मार्च से गेहूं की खरीद शुरू की जाएगी और इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

गेहूं खरीद को लेकर बनाए गए हैं। इन सेंटरों पर ही गेहूं व सरसों की सरकारी खरीद होगी। इसी के साथ ही हम यह भी देख रहे हैं कि किसानों को पानी और बिजली की कोई समस्या न हो। इन सबके अलावा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि उन्होंने प्रदेश को आगे ले जाने के लिए एक रोडमैप तैयार किया है।