Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने पूर्व गृहमंत्री अनिल विज के छुए पैर, विज को मनाने पहुंचे थे घर
हरियाणा का सीएम बनने के बाद नायब सैनी शुक्रवार को पहली अनिल विज से मिलने पहुंचे। माना जा रहा है कि नाराज अनिल विज को मनाने के नायब सैनी अंबाला उनके आवास पर पहुंचे थे।
इस दौरान अनिल विज गुलदस्ता देकर उनका स्वागत भी किया। वहीं नायब सैनी ने अनिल विज से पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। नायब सैनी और अनिल विज के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान दोनों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखने को मिली।
#WATCH अंबाला (हरियाणा): मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा, "मैं आज अनिल विज जी से मिलने आया था क्योंकि ये हमारे वरिष्ठ नेता हैं और इनके मार्गदर्शन में ही हमें लोकसभा की 10 की 10 सीटें जीतनी है और हमें मिलकर काम को आगे बढ़ाना है। हम बहुमत के साथ 10 की 10 सीटें जीतेंगे।" pic.twitter.com/eEk3asAi0G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 22, 2024
बता दें कि पिछले कुछ समय से अनिल विज नाराज चल रहे थे। जिसकी झलक उनके बयानों पर भी देखने को मिल रही थी। लेकिन नायब सैनी लगातार कह रहे थे वो हमारे वरिष्ठ नेता हैं और हम उनका मार्गदर्शन पहले भी लेते आए हैं और आगे भी लेते रहेंगे।
अनिल विज से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मैं आज अनिल विज जी से मिलने आया था क्योंकि ये हमारे वरिष्ठ नेता हैं और इनके मार्गदर्शन में ही हमें लोकसभा की 10 की 10 सीटें जीतनी है। हमें मिलकर काम को आगे बढ़ाना है। हम बहुमत के साथ 10 की 10 सीटें जीतेंगे।
वहीं अनिल विज ने कहा कि ऐसी टनाएं होती रहती हैं। मैं उनको दिल पर नहीं लगाता हूं। मैं बीजेपी पार्टी का अनन्य भक्त हूं और मैं कभी नाराज नहीं होता हूं। इस मुलाकात के जरिए सीएम नायब सैनी ने उन दूरियों को कम करने का प्रयास किया जो थोड़े दिन पहले मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान बन गई थी।