Haryana Chirag Yojana 2023: हरियाणा चिराग स्कीम के तहत अब प्राइवेट स्कूलों में फ्री में पढ़ेंगे आपके बच्चे, आवेदन के लिए देखिए सारी डिटेल्स के साथ पूरा नोटिफिकेशन

Haryana Chirag Yojana 2023: हरियाणा चिराग योजना के तहत एडमिशन करवाने के इंतजार कर रहे अभिभावकों को के लिए खुशखबरी है।
हरियाणा सरकार की ओर से चिराग योजना 2023 के लिए आवेदन शुरु कर दिए है। इसके लिए बकायदा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
आपको बता दें कि इस योजना के तहत राज्य के कम आय वाले परिवारों के छात्रों को निजी स्कूलों में जाने की अनुमति दी जाएगी
Haryana Chirag Yojana के तहत कक्षा 3 से 12वीं तक के छात्र सरकारी से निजी स्कूलों में मुफ्त में जा सकेंगे।
केवल हरियाणा राज्य के छात्र जो निजी स्कूलों में जाना चाहते हैं, वे इस योजना के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
Haryana Chirag Yojana 2023
इस चिराग योजना हरियाणा 2023 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य के सभी गरीब एव आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार के बच्चो को सहायता एव उनके विकास के लिए शुरू किया है।
इस Haryana Chirag Yojana के माध्यम से राज्य के सभी गरीब एव श्रमिक परिवारों से सम्बन्ध रखने वाले बच्चो को मुफ्त में शिक्षा प्रदान की जाएगी।
इस योजना के तहेत केवल कक्षा 3 से लेकर 12वीं के बच्चो का ही चयन किया जाएगा ।
Benefits of Haryana Chirag Yojana 2023
1- हरियाणा राज्य के सभी श्रमिक एव गरीब परिवारों के बच्चो को सरकार द्वारा निशुल्क शिक्षा प्रदान की जायगी।
2- इस Haryana Chirag Yojana के माध्यम से सभी छात्र एव गरीब श्रमिक बच्चे शिक्षा के लिए प्रोत्साहित होंगे।
3- इस चिराग योजना हरियाणा 2023 के माध्यम से नीजी स्कूलों में भी बहुत अच्छी शिक्षा प्रदान की जायगी।
Eligibility Criteria for Haryana Chirag Yojana 2023
1- हरियाणा चिराग योजना 2022 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक छात्र हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
2- केवल वे बच्चे जिन्होंने अकादमिक रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और प्रत्येक खंड में नियमित रूप से उत्तीर्ण हुए हैं, उन्हें इस राज्य सरकार द्वारा स्थापित कार्यक्रम के तहत पात्र माना जाएगा।
3- इसके अतिरिक्त, इस कार्यक्रम के लिए आवेदक छात्र की पारिवारिक आय रुपये से अधिक नहीं हो सकती है। 1 लाख 80,000।
4- इस योजना के अनुसार, भावी छात्र विशेष रूप से सरकारी निजी स्कूलों में नामांकन कर सकते हैं जो कक्षा II से XII तक शिक्षा प्रदान करते हैं।
Documents Required for Haryana Chirag Yojana 2023
• आधार कार्ड
• पते का सबूत
• आय प्रमाण पत्र
• उम्र का सबूत
• पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
• मोबाइल नंबर
• ईमेल आईडी आदि
How to Apply for Haryana Chirag Yojana 2023
• सबसे पहले आपको आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
• अब आपके सामने अधिकारिक वेबसाइट का होमपेज खुल जाएगा यह chirag Yojana apply पर क्लिक करें,अब होम पेज खुलेगा।
• अब सामने फार्म खुलकर आएगा तथा इसमें पूछी गई सभी जानकारी जैसे अपना नाम, पिता का नाम, भरे तथा स्कूल से संबंधित दस्तावेज अटैच करे।
• अब आपको सबमिट बटन पर क्लिक करें। इस तरह आपका चिराग योजना हरियाणा 2023 आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।
Selection Process for Haryana Chirag Yojana 2023
1- हरियाणा चिराग योजना 2023 की ऑफिशल नोटिफिकेशन के अनुसार इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं छात्रों को दिया जाएगा जिनका चयन लकी ड्रा के माध्यम से होगा
2- हरियाणा चिराग स्कीम 2023 बेनिफिट लेने के लिए सबसे पहले छात्र को ऑफलाइन आवेदन करना होगा ऑफलाइन आवेदन के बाद दिनांक 13 May 2023 को लकी ड्रा निकाला जाएगा
3- लकी ड्रा के माध्यम से जिन भी छात्र का नाम मुफ्त शिक्षा के लिए चुना जाएगा उन्हें प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्कूल में दाखिला दे दिया जाएगा
4- हरियाणा की योजना 2023 के तहत पहले चरण में चुने गए छात्रों में से यदि छात्र अपना दाखिला नहीं करवाते हैं और सीटें खाली रह जाती है तो सरकार के द्वारा सीटों की दूसरी सूची भी जारी की जाएगी