Haryana Cabinet Expansion: हरियाणा कैबिनेट में इन विधायकों की लग सकती है लॉटरी, देखें पूरी लिस्ट
Haryana Cabinet News: हरियाणा में आज मंत्रिमंडल विस्तार होगा। हरियाणा राजभवन की तरफ से शेड्यूल जारी कर दिया गया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक़ शाम को साढ़े चार बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा।
कल देर रात तक दिल्ली में लोकसभा सीटों और मंत्रिमंडल को लेकर मंथन हुआ है जिसके बाद आज शाम को कैबिनेट मंत्रियों की शपथ की तैयारी है।
अंबाला: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री और भाजपा नेता अनिल विज ने कहा, "हमारा किसी सीट पर पेंच नहीं फंसा है। लोकसभा की सभी सीटों पर पीएम नरेंद्र मोदी लड़ रहे हैं। इसलिए हमें अपना प्रचार शुरू करना है। प्रत्याशी कोई भी हो लेकिन वहां लड़ PM नरेंद्र मोदी रहे हैं..."
कैबिनेट विस्तार पर पूछ गए सवाल पर उन्होंने कहा, "मुझे इसकी जानकारी नहीं है।"
खबर खखाटा 24❌7 संभावित नए मंत्री
1- सीमा त्रिखा
2- दीपक मंगला
3- संजय सिंह
4- ओमप्रकाश यादव
5- बिशम्बर वाल्मीकि
अनिल विज साहब के शपथ ग्रहण करने पर अभी संशय है। विज साहब के मंत्री न बनने पर सुभाष सुधा की लॉटरी लग सकती है।
किसी जाट को मंत्री मनाने की सोची गई तो महिपाल ढांडा की गाड़ी सिरे चढ़ सकती है।
निर्दलीय में सबसे मजबूत दावेदार गोपाल कांडा हैं, लेकिन उन्हें किसी स्तर से इनकार कर दिया है, ऐसी सूचना मिल रही है। अगर कांडा की रिक्वेस्ट काम आई तो कोई निर्दलीय में से किसी को मंत्री नहीं बनाया जाएगा। अन्यथा, नयनपाल रावत की लॉटरी लग सकती है।