Haryana Budget 2024: हरियाणा के गांवों में लगेंगे WiFi कनेक्शन, पंचायतों को होगी कमाई

 
Haryana Budget 2024: हरियाणा के गांवों में लगेंगे WiFi कनेक्शन, पंचायतों को होगी कमाई

चंडीगढ, 23 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बतौर वित मंत्री राज्य सरकार का 5वां बजट पेश करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल कनेक्टिविटी में सुधार करने की योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर 62,000 से अधिक फाइबर ऑप्टिक कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएंगे। 

अभी तक ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम सचिवालयों, सरकारी स्कूलों, स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य स्थानों पर 7079 ऑप्टिकल फाइबर कनेक्शन दिए गए हैं। इस योजना के तहत केंद्र सरकार के 65 करोड़ रुपये के अनुदान समेत 130 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जा रही है।

        मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने ब्लॉक स्तर तक सरकारी कार्यालयों में बढ़ती कनेक्टिविटी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बैंडविड्थ के उन्नयन के अतिरिक्त हरियाणा राज्य डेटा सेंटर के पुनरुद्धार और स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क को बढ़ाने की योजना बनाई है। इन कार्यों के टेंडर जारी कर दिए गए हैं और इन कार्यों पर 300 करोड़ रुपये लागत आने की संभावना है।

        श्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार द्वारा कुछ वर्ष पहले शुरू की गई सुशासन की पहल अब ऐसे चरण में है, जहां नागरिकों के जीवन में सुगमता के साथ-साथ ठोस लाभ दिखाई देने लगे हैं। आगामी वित वर्ष 2024-25 में, परिवार पहचान पत्र के तहत कुछ ऐसी पहल की जाएंगी ताकि अगले चरण में सरलता से प्रवेश किया जा सके।

        उन्होंने सुशासन को ही वर्तमान सरकार का मार्गदर्शक सिद्धांत बताते हुए कहा कि इस प्रयास के केंद्र में प्रौद्योगिकी आधारित अनूठा कार्यक्रम-परिवार पहचान पत्र है। परिवार पहचान पत्र का मुख्य उद्देश्य बगैर दस्तावेज और मानव हस्तक्षेप के प्रदेश के नागरिकों को घरद्वार पर सेवाएं प्रदान करना है।

परिवार पहचान पत्र पोर्टल पर अब तक 71.6 लाख परिवारों के 2.85 करोड़ सदस्यों ने अपना पंजीकरण कराया है। डेटा सत्यापन का काम भी लगभग पूरा हो चुका है तथा सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी महत्वपूर्ण योजनाओं और सेवाओं को अब परिवार पहचान पत्र से जोड़ दिया गया है।

उन्होंने कहा कि देश को एक विकसित भारत और हरियाणा को विकसित राज्य बनाने के लिए हम सब को अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करना होगा। यह वह अवधि है, जिसमें हमें अपने अतीत के गौरव को पुनः प्राप्त करना है। मुझे विश्वास है कि हरियाणा के मेहनती लोग देश को विकसित राष्ट्र बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे।