Haryana Budget 2024: हरियाणा में सड़कें होंगी चकाचक, 9000 किमी सड़कों का होगा सुधार
चंडीगढ़, 23 फरवरी- हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि यह सत्य है कि ढांचागत परियोजनाओं को क्रियान्वित करते समय गुणवत्ता एक महत्वपूर्ण तत्व है।
इसलिए सरकार ने इंजीनियरिंग कार्यों में गुणवत्ता लाने के लिए मानदंडों और मानकों की स्थापना व अधिसूचना तथा गुणवत्ता परीक्षण प्रयोगशालाओं और केंद्रों की मान्यता के लिए गुणवत्ता आश्वासन प्राधिकरण की स्थापना की है।
यह प्राधिकरण गुणवत्ता आश्वासन उपायों पर प्रशिक्षण प्रदान करने के अलावा कठोर गुणवत्ता जांच सुनिश्चित करने के लिए गुणवत्ता की लेखापरीक्षा, लेखापरीक्षकों को सूचीबद्ध करने और मानक संचालन प्रक्रियाओं को परिभाषित करने का कार्य भी करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2022-23 के बजट अभिभाषण के दौरान मैने घोषणा की थी कि लोक निर्माण विभाग के बजट की 50 प्रतिशत राशि का उपयोग सड़कों के रखरखाव के लिए किया जाएगा। सरकार सड़कों के रखरखाव और मरम्मत पर बजट की 64 प्रतिशत राशि का उपयोग करने में सफल रही है।
वर्ष 2023-24 के दौरान 216 किलोमीटर लंबी नई सड़कों का निर्माण किया गया है और 3057 किलोमीटर लंबी सड़कों का सुधार किया गया है। वर्ष 2024-25 के दौरान 9000 किलोमीटर लंबी सड़कों का सुधार करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा वर्ष 2024-25 के दौरान 300 किलोमीटर लंबी सड़कों को चौड़ा और सुदृढ़ करने का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 52 आर.ओ.बी., आर.यू.बी. व ब्रिज का कार्य प्रगति पर है, जिनका निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होने की संभावना है। वर्ष 2024-25 के दौरान 28 आर.ओ.बी., आर.यू.बी. व ब्रिज बनाने का काम प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि 61 किलोमीटर लंबी करनाल-यमुनानगर रेलवे लाइन और 30 किलोमीटर लंबी फर्रुखनगर-झज्जर रेलवे लाइन की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का कार्य हरियाणा रेल अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा किए गए व्यवहार्यता अध्ययन के आधार पर उत्तर रेलवे द्वारा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सरकार ने शहरी क्षेत्रों में यातायात की आवाजाही को सुगम बनाने के लिए कई उपरगामी पुलों के निर्माण के बजाय एलिवेटिड रेलवे ट्रैक बनाए जाएंगे। इसके तहत एक परियोजना रोहतक शहर में चालू हो चुकी है। कुरुक्षेत्र एलिवेटेड ट्रैक वर्ष 2024-25 में चालू होने की संभावना है। कैथल और बहादुरगढ़ में भी एलिवेटेड ट्रैक बनाने के लिए व्यवहार्यता अध्ययन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर की आधारशिला अक्तूबर 2022 में केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा रखी गई थी। हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर की पाटली-मानेसर लाइन वर्ष 2024-25 में चालू होने की संभावना है। वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में सड़कों, राजमार्गों और रेलवे क्षेत्रों के लिए 5504.76 करोड़ रुपये आवंटित करने का प्रस्ताव है, जोकि वर्ष 2023-24 में 5470 करोड़ रुपये था।