Haryana Board Exam: हरियाणा बोर्ड की इन जगहों पर परीक्षा रद्द, स्टाफ पर गिरी गाज

 
Haryana Board Exam: हरियाणा बोर्ड की इन जगहों पर परीक्षा रद्द, स्टाफ पर गिरी गाज 

BSEH UPDATE: नूंह के 02 परीक्षा केन्द्र की सीनियर सैकेण्डरी अंग्रेजी विषय की परीक्षा रद्द, ड्यूटी में कौताही बरतने पर स्टाफ को किया रिलीव तथा सम्बन्धित के खिलाफ दर्ज करवाई एफ.आई.आर.

भिवानी, 22 मार्च, 2024 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव ने बताया कि आज सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) अंगे्रजी विषय की परीक्षा सुचारू रूप से शान्तिपूर्वक संचालित हुई।

 अभी तक प्राप्त रिर्पोट अनुसार बोर्ड द्वारा गठित उडऩदस्तों द्वारा कुछ परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित साधन के कुल 38 मामले दर्ज किए तथा परीक्षा ड्यूटी में कौताही बरतने पर 07 पर्यवेक्षकों को कार्यभार मुक्त किया गया।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि उनके स्वयं के उडऩदस्ते द्वारा रोहतक व झज्जर जिलों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा नकल रहित व शान्तिपूर्वक ढ़ंग से संचालित हो रही थी। 

उन्होंने बताया कि सचिव के उडऩदस्ते द्वारा जिला-नूंह के परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी की गई तथा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., हसनपुर तावडू तथा रा.व.मा.वि., राठीवास पर नकल के 02-02 मामले दर्ज किए गए।

डॉ० यादव ने बताया कि जिला नूंह के परीक्षा केन्द्र रा०व०मा०वि०,पुन्हाना-3 (बी-1) से अंग्रेजी विषय की परीक्षा का प्रश्र पत्र आउट होने की सूचना प्राप्त होने पर तुरन्त कार्यवाही करते हुए बोर्ड के उडऩदस्ते द्वारा मौके पर पंहुचकर एल्फा न्यूमेरिक कोड, क्यूआर कोड व हिडन फीचर की सहायता से पेपर वायरल करने वालो को पकड़ लिया गया। 

इस केन्द्र पर परीक्षा की पवित्रता भंग होने के कारण आज संचालित हुई अंग्रेजी विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है तथा सम्बन्धित परीक्षार्थी, पर्यवेक्षक व फोटो खिंचने वाले के खिलाफ  एफ.आई.आर. दर्ज करवा दी गई है। 

संबंधित स्टाफ को परीक्षा ड्यूटी में कौताही बरतने पर ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया। 

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., टपकान-1 (बी-1) पर परीक्षार्थी मोहम्मद कैफ द्वारा प्रश्र पत्र को आउट कर दिया गया, उसके साथी द्वारा पश्र पत्र की फोटो उतार कर पेपर कुछ समय बाद वापिस कमरे में फेंक दिया, जिस पर केन्द्र अधीक्षक व पर्यवेक्षक द्वारा तुरन्त कार्यवाही करते हुए परीक्षार्थी व उसके साथी के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करवा दी गई है। 

उन्होंने बताया कि उप मण्डल प्रश्र पत्र उडऩदस्ता, होडल (पलवल) द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., डिगौत पर परीक्षा ड्यूटी हेतु नियुक्त संजीव डागर, पी.आर.टी., दिनेश कुमार, पी.आर.टी., मदन लाल, पी.आर.टी., पंकज चौहान, पी.आर.टी., धन सिंह, पी.आर.टी. व सविता, पी.आर.टी. को एवं उप मण्डल प्रश्र पत्र उडऩदस्ता, तावडू (नूंह) द्वारा परीक्षा केन्द्र एम.एस.डी.व.मा.वि., तावडू-14 पर नियुक्त  लिपिक खान मोहम्मद को ड्यूटी में कौताही बरतने पर कार्यभार मुक्त कर दिया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा गठित किए गए अन्य उडऩदस्तों द्वारा प्रदेशभर में परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां नकल के 34 मामले दर्ज किए गए। आज 1084 परीक्षा केन्द्रों पर संचालित हुई सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की अंग्रेजी विषय की परीक्षा में 244892 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए।