हरियाणा में दो विधायकों की खत्म हो सकती है सदस्यता, पार्टी ने स्पीकर को लिखा पत्र
May 17, 2024, 18:00 IST
दो विधायकों के खिलाफ जननायक जनता पार्टी की तरफ से सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से लिखित मांग की गई।
जेजेपी के दो विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा और जोगीराम सिहाग ने भाजपा के साथ की थी स्टेज शेयर
नरवाना में बीजेपी की रैली में रामनिवास और हिसार में जोगीराम सिहाग ने भाजपा प्रत्याशी के लिए मांगे थे वोट
जेजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते इन दोनों विधायकों को कई बार लीगल नोटिस दिए थे लेकिन उनका जवाब नहीं आया
अब जेजेपी ने विधानसभा स्पीकर से दोनों विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग लिखित में की है
जेजेपी ने दोनों विधायकों की पार्टी विरोधी गतिविधियों के सबूत भी स्पीकर को दिए है