Haryana Antyodaya Mela: हरियाणा में अंत्योदय मेलों के चौथा चरण की आज से शुरूआत, मेले में लोगों को मिलेगी पूरी जानकारी
Mon, 1 May 2023

Haryana Antyodaya Mela: हरियाणा में आजादी के अमृत महोत्सव सीरीज के जरिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का चौथा चरण आज से शुरू हो गया है।
ये मेले 10 मई तक चलेंगे। मेले में सभी विभाग अपनी योजनाओं का डिस्पले बोर्ड लगाएंगे।
हेल्प डेस्क और काउंसलिंग डैस्क की मदद से स्टाल पर पहुंचने वालों को इन योजनाओं का लाभ दिलाएंगे।
हेल्प डेस्क पर आने वाले पात्र परिवारों से पंजीकरण फार्म भी भरवाया जाएगा।
इसके साथ ही पात्र व्यक्ति की काउंसलिंग करते हुए उन्हें रूचि अनुसार संबंधित विभाग की स्टाल पर भेजा जाएगा।
उन्होंने पात्र परिवारों का आह्वान किया कि वे उनके क्षेत्र में शेड्यूल अनुसार, लगने वाले मेले में पहुंचकर योजनाओं का लाभ लें।