Haryana Accident: हरियाणा में दो गाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर, हादसे में 5 पुलिसकर्मी समेत 6 लोग घायल

हरियाणा के हांसी में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पांच पुलिसकर्मियों समेत छह लोग घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को दी।
 
Haryana Accident: हरियाणा में दो गाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर, हादसे में 5 पुलिसकर्मी समेत 6 लोग घायल

Haryana Road Accident: हरियाणा के हांसी में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में पांच पुलिसकर्मियों समेत छह लोग घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को दी। इसके बाद सभी घायलों को हांसी के नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। 

जानकारी के अनुसार, हिसार के हांसी में पांच पुलिसकर्मी अपनी प्राइवेट कार में सवार थे। इस दौरान पुलिसकर्मियों की कार एक अर्टिगा कार से टकरा गई। इस हादसे में पांचों पुलिसकर्मी समेत अर्टिगा कार चालक घायल हो गया। वहीं, इन पुलिसकर्मियों में एक महिला सिपाही भी शामिल है। 

वहीं इस हादसे में घायल अर्टिगा चालक ने पुलिस को बताया कि वह सुबह के समय अपनी कार से भाटोल गांव से धनाना गांव जा रहा था। इस दौरान वह सोरखी गांव के पास पहुंचा तो अचानक मोड़ पर पुलिसकर्मियों की गाड़ी आ गई, जिसमें दोनों गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में दोनों कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों का उपचार किया जा रहा है। वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुटी हुई है।