Haryana Accident News: हरियाणा में ट्रक और गाड़ी की भीषण टक्कर, 2 युवकों की मौके पर मौत, जानिए क्या और कहां का है मामला

 
xasgg

Haryana Accident News: हरियाणा के नारनौल शहर में ट्रक और गाड़ी की भीषण टक्कर हो गई। जिस कारण गाडी सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

 यह घटना  नेशनल हाईवे 148-बी पर नांगल चौधरी गौशाला मुख्य द्वार के सामने सर्विस रोड पर हुआ।

 मृतक दोनों युवकों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। यह मामला रात 1 बजे का है का है। 

चालक मौके से फरार

पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक फरार हो गया। पुलिस को दी शिकायत में अरविन्द पुत्र राम कुमार निवासी कालबा ने बताया कि शुक्रवार की रात को करीब 1 बजे बिजेंद्र पुत्र शेर सिंह निवासी कालबा व अमनदीप पुत्र अजमेर सिंह निवासी सारंगपुर जिला चरखी दादरी अपने दोस्त की बोलेरो कैम्पर में सवार होकर कोटपुतली से नांगल चौधरी आ रहे थे। अमनदीप गाड़ी चला रहा था।

ट्रक ने पीछे से मारी गाड़ी को टक्कर

बिजेंद्र पास की सीट पर बैठा था। वह पिछली सीट पर बैठा था। उसने बताया कि जब हम नेशनल हाईवे 148-बी पर नांगल चौधरी बाबा मुकुंदास गऊशाला के मुख्य गेट के सामने बने सर्विस रोड़ पर आ रहे थे तो पीछे से एक चालक अपने ट्रक को बड़ी तेज गति व लापरवाही से चलाता हुआ आया और उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी।

 टक्कर लगने के बाद लकड़ियां कैम्पर गाड़ी के ऊपर गिर गईं, जिससे गाड़ी चकनाचूर हो गई।

टोल टैक्स पर करते थे मृतक काम 

हादसे में 24 वर्षीय बिजेंद्र कालबा और 25 वर्षीय अमनदीप चरखी दादरी की मौके पर ही मौत हो गई। अमनदीप की शादी करीब 2 वर्ष पहले हुई थी। दोनों ही नांगल चौधरी टोल टैक्स पर काम करते थे। 

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पंहुची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने बिजेंद्र व अमनदीप को मृत घोषित कर दिया, जिनका शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।