हरियाणा के जींद मे ठगों ने ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर युवक से हड़पे 14.30 लाख, मामला दर्ज

 
हरियाणा के जींद मे ठगों ने ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर युवक से हड़पे 14.30 लाख, मामला दर्ज 

जींद में स्थित कंपनी में निवेश करके अधिक धन कमाने का झांसा देकर एक युवक से 14 लाख 30 हजार रुपए हड़पने के मामले में साइबर थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता शुभम, जो जवाहर नगर, पटियाला चौक, जींद में निवास करता है, ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों पहले उसके फोन पर व्हाट्सएप मैसेज और कॉल आया था। उसके पास फोन करने वालों ने अपने आप को सचिन मिश्रा, अंकित मेहता, और अंकित कुमार बताया। उन्होंने एक कंपनी का नाम फोरेक्स वर्ल्ड से ऑटो ट्रेडिंग सॉफ़्टवेयर कंपनी का काम करने का दावा किया।

उन्होंने बताया कि इस कंपनी में रुपया लगाकर बहुत अधिक धन कमाया जा सकता है। उसने उनकी धोखाधड़ी की झांसे में आकर 11 जनवरी को आरोपियों के खाते में 12 हजार रुपए जमा करवाए। इसके बाद 20 जनवरी को दो लाख 51 हजार रुपए डाल दिए। आरोपियों ने जिस खाते का नंबर बताया, उसमें एक फरवरी को फिर से पांच हजार रुपए डलवाए गए।

बाद में आरोपियों ने कंपनी में नुकसान का दावा करके और रुपये डलवाने की मांग की, तो उसने 13 हजार 800 रुपए एक बार और फिर दूसरी बार दो लाख 40 हजार रुपए जमा करवाए। अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी अलग-अलग बैंक खातों में कुल 14 लाख 30 हजार रुपए जमा करवाए। आरोपियों ने उनके साथ ऑनलाइन फ्रॉड करते हुए 14.30 लाख रुपए हड़प लिए।

साइबर थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।