हरियाणा में फिर मिला H3N2 इन्फ्लुएंजा का केस, जानें कहां मिला यह वायरस, मचा हड़कंप

हरियाणा में H3N2 वायरस मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।
 
H3N2 इन्फ्लुएंजा

हरियाणा में H3N2 वायरस मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। सूबे के फतेहाबाद जिले में भी एच3एन2 इन्फ्लुएंजा का केस मिला है। यह वायरस निकटवर्ती भूना के गांव सिंथला निवासी 30 वर्षीय युवक में मिला है। 

एच3एन2 का मामला मिलने के बाद फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

बताया जा रहा है कि शनिवार देर शाम को हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज से युवक की रिपोर्ट मिलने से हेल्थ विभाग ने युवक को होम आईसोलेट कर दिया। विदित हो कि हरियाणा में इन्फ्लुएंजा वायरस से जींद में एक की मौत हो चुकी है। इन्फ्लुएंजा के हरियाणा में कई मामले सामने आ चुके हैं।