Gurugram Traffic Advisory: हरियाणा के गुरुग्राम में आज ये रुट रहेंगे बंद, देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

 
Gurugram Traffic Advisory: हरियाणा के गुरुग्राम में आज ये रुट रहेंगे बंद, देखें ट्रैफिक एडवाइजरी

हरियाणा के गुरुग्राम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच रहे हैं। आज पीएम मोदी 7000 करोड़ की लागत से तैयार द्वारका एक्सप्रेस वे की सौगात देंगे। पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए गुरुग्राम में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।

डीसीपी ट्रैफिक ऊषा देवी के अनुसार इस आयोजन के मद्देनजर कानून व्यवस्था एवं यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए 11 मार्च शाम तक गुरुग्राम की सीमा में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।

गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड़ एवं बल्लभगढ़-सोहना रोड़ पर भी भारी वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी। सभी भारी वाहन गुरुग्राम की सीमा में प्रवेश करने के लिए राजधानी दिल्ली के रास्ते या केजीपी एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान कर सकते हैं। 

उन्होंने आमजन से अनुरोध है कि वह अपनी यात्रा प्लान करने से पहले यातायात एडवाइजरी को ध्यान में रखें ताकि उन्हें यातायात के दौरान किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

रोड शो के बाद होगी जनसभा
बता दें, गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेस-वे पर रोड शो के बाद सेक्टर-84 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा होगी। इसलिए फरीदाबाद पुलिस भी सतर्कता बरत रही है।