Gurugram: गुरुग्राम में बेकाबू हो जाएगा डेंगू...अब तक 10 हजार से ज्यादा स्थानों पर डेंगू के लार्वा मिले

Dengue in Gurugram: गुरुग्राम में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। हर दिन लगभग 800 से 1000 स्थानों पर लार्वा मिल रहा है। 
 
डेंगू

Gurugram: गुरुग्राम में डेंगू का बढ़ता खतरा संकेत दे रहा है। हर दिन लगभग 800 से 1000 स्थानों पर मच्छरों के जीवनकाल (लार्वा) पाया जा रहा है।

इस परिस्थिति में, स्वास्थ्य विभाग द्वारा कदम उठाने के नाम पर नोटिस जारी किया गया है, जबकि अब तक 10,000 से भी अधिक स्थानों पर लार्वा पाया गया है और डेंगू के मामले भी बढ़ रहे हैं। 

डेंगू के मामले अब 120 से ज्यादा हो चुके हैं और एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है।

बारिश के बाद क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो रही है, और कई जगह पर कूड़ा एकत्रित होने के कारण मच्छरों जैसे जीवों के संचालित रोगों का खतरा भी बढ़ गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा फरवरी के अंतिम सप्ताह से द्वार-से-द्वार सर्वे का प्रारंभ किया गया है। इस सर्वे के माध्यम से लोगों को सफाई और मच्छरों से बचाव के उपाय सिखाए जा रहे हैं। 

इसके साथ ही, कूलर, फ्रीज, हौदी, कंटेनर, गमला, और अन्य जलजमाव वाले स्थानों पर मच्छरों के लार्वा को खोजकर नष्ट किया जा रहा है।

डेंगूनौ हजार से अधिक घरों को प्रशासन ने नोटिस भेजा

आंकड़ों के अनुसार, अब तक 9,853 लोगों को नोटिस दिया गया है, जबकि 16,74,728 घरों का सर्वे किया जा चुका है।

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. जयप्रकाश ने बताया कि रविवार को टीम ने विभिन्न क्षेत्रों से 20 सैंपल लिए हैं, और चार नए मरीजों की रिपोर्ट आई है। 

बताया कि इस समय किसी पर जुर्माना लागू नहीं हुआ है, लेकिन वहाँ मरीज मिलने वाले क्षेत्रों में फोगिंग जारी है।