हरियाणा में लाल डोरे से बाहर कब्जा धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिलेगा जमीन का मालिक आना हक

 
हरियाणा में लाल डोरे से बाहर कब्जा धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिलेगा जमीन का मालिक आना हक

चंडीगढ़, 22 फरवरी: गुरुवार को विधानसभा सत्र के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए पहले पंचायती जमीन से संबंधित पॉलिसी बनाई थी जिसमे जिनमें पंचायत की जमीन के लाल डोरे से बाहर जिनका कब्जा था, उन्हें कुछ प्रतिशत राशि जमा कर के वैधता प्रदान की थी। 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले सप्ताह पवन खरखोदा के नेतृत्व में खरखौदा वासी उनसे मिले और उन्होंने बताया कि उनका 100 से अधिक वर्ष से कब्जा है।  लेकिन जमीन का रिकॉर्ड नगर पालिका के नाम है। 

इस बारे में कमिश्नर लेवल के अधिकारियों की एक मीटिंग ली और पूरे मामले की जांच कराई तो पता चला कि खरखौदा ही नहीं पूरे हरियाणा में इस तरह के मामले हैं।  जिसमें नगर पालिका के लाल डोरे से बाहर भी लोगों के कब्जे हैं जो कि वर्षों पुराने कब्जे हैं। 

अब ऐसे लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है कि एक पॉलिसी बनाकर इन कब्जों को भी मालिकाना हक में बदल जाएगा । 

दुष्यन्त चौटाला ने बताया कि 15 दिनों में सरकार एक ऐसी पॉलिसी लेकर  आएगी कि ऐसे कब्जा धारकों से कुछ प्रतिशत राशि जमा कर के मालिकाना हक उन्हें दिया जाएगा। इस पॉलिसी से हरियाणा के हजारों मकान मालिकों को फायदा पहुंचेगा। 

विधानसभा सत्र के बाद चंडीगढ़ में डिप्टी सीएम के आवास पर खरखौदा वासी दुष्यंत चौटाला से मिले और उन्होंने इस तरह की पॉलिसी बनाने पर डिप्टी सीएम का धन्यवाद भी किया।