हरियाणा के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, CCTV की निगरानी में होगी सरसों और गेंहू की खरीद
हरियाणा सरकार ने किसानों को बड़ी राहत देते हुए गेंहू और सरसों की सरकारी खरीद को मंजूरी दे दी है। सरकार की ओर से प्रदेशभर में रबी सीजन (Rabi Season) की सरसों व गेहूं की सरकारी खरीद (Government procurement of mustard and wheat) को लेकर सेंटर अलॉट कर दिए गए हैं।
प्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद के लिए 414 सेंटर और सरसों के लिए 104 सेंटर बनाए गए हैं। जिले में सरसों के लिए 13 और गेहूं खरीद को लेकर 26 केंद्र बनाए गए हैं। इन सेंटरों पर ही गेहूं व सरसों की सरकारी खरीद की जाएगी।
सरसों की खरीद 28 मार्च से और गेहूं की एक अप्रैल से शुरू होगी। सरसों की खरीद को लेकर भी एजेंसी को हायर कर लिया है। हैफेड (HAFED) ही नैफेड के लिए सरसों की खरीद करेगी। सरकार की ओर से अभी गेहूं की खरीद को लेकर एजेंसी तय नहीं की है कि किस एजेंसी को कितना समय मिलेगा। न ही सरसों व गेहूं की खरीद के लिए मानक तय किए हैं।