हरियाणा में BPL परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार इन कार्यों में देगी बड़ी छूट
Haryana सरकार द्वारा काफी योजना चलाई जा रही है, इसी के चलते Haryana Goverment ने अंत्योदय (गरीब) परिवारों के लिए बिल माफी योजना शुरू करने का फैसला लिया है।
Electricity Board कैथल एसडीओ नितिन कैरो ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह स्कीम केवल गरीब परिवारों के बिल माफ करने के लिए लागू की गई हैं
इस योजना के तहत वे सभी गरीब परिवार पात्र होंगे जिनकी परिवार पहचान पत्र में प्रति वर्ष एक लाख रुपये तक आय हैं।
बिजली उपभोक्ता की PPP में आय एक लाख रुपए से कम होनीं चाहिए,
उपभोक्ता का चालू खाता पर सालाना बिजली यूनिट 1800 या उसे कम होनी चाहिए।
वहीं स्कीम का लाभ लेने वाले उपभोक्ता को मिल सकता हैं, बिजली उपभोक्ता के पैडिंग बिलिंग चाहे एक लाख रुपये के हो या फिर दो लाख रुपए हो, उसे सिर्फ और सिर्फ 3600 रुपये की अदीयगी करनी होगी।
वहीं आपको बता दें कि अगर आपका पुराना कनेक्शन कटा हुआ है तो स्कीम का लाभ लेने के बाद आप उसे दोबारा चालू कर सकते हैं,
वहीं Haryana Goverment के द्वारा शुरू की गई स्कीम के बारे में सभी बिजली कर्मचारियों को आगाह कर रखा हैं, कि जो भी व्यक्ति दफ्तर में आए उसे स्कीम के बारे में बताएं, जो भी जानकारी लेने दफ्तर आ रहा है उसे इस स्कीम के बारे में पूर्ण जानकारी दी जा रही हैं।