हरियाणा में इस जगह लग रहा आंखों का फ्री ऑपरेशन कैंप, जाने आप भी

गुरु फकीर सहज जैन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जैन समाधि अस्पताल में नि:शुल्क नेत्र लेंस ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के पाठ से हुई। 
 
Fatehabad News

Fatehabad News: गुरु फकीर सहज जैन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित जैन समाधि अस्पताल में नि:शुल्क नेत्र लेंस ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरुआत नमस्कार महामंत्र के पाठ से हुई। शिविर में अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मनेंद्र सिंह ने टोहाना सहित सीमावर्ती कस्बे मूनक के 1688 मरीजों की आंखों की जांच की।

 उन्होंने 593 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चुना। ट्रस्ट के नरेश मित्तल ने बताया कि इस शिविर में मरीजों को नि:शुल्क लैब जांच, दवाइयां व चश्मा आदि दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि क्षेत्रवासियों के लिए समय-समय पर नि:शुल्क नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है तथा नेत्र उपचार एवं ऑपरेशन आदि किए जाते हैं।

 उन्होंने बताया कि महान तपस्वी फकीर चंद जी महाराज की इस जैन समाधि पर 50 से अधिक वर्षों से नेत्र शल्य चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें करीब एक लाख लोगों की आंखों का सफल ऑपरेशन किया जा चुका है।