चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग में ठगी, साइबर ठगों से सावधान रहें श्रद्धालु

चारधाम यात्रा के श्रद्धालुओं से जुड़ी एक अहम खबर है। यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग के दौरान हरियाणा में कई ठगी के मामले सामने आएं है इसलिए बुकिंग करते वक्त सावधानी बरतने की जरूरत है।
दरअसल, पुलिस ने रोहतक और सोनीपत में ऐसे ठगी के मामले सामने आने के बाद एडवाइजरी जारी है। पुलिस ने बताया है कि अधिकारिक वेबसाइट पर चारधाम यात्रा की हेलीकाप्टर बुकिंग ज्यादातर समय फुल रहती है। ऐसे में लोग गूगल पर हेलीकॉप्टर के दूसरे विकल्प खोजते हैं। इसके चलते कई लोगों के साथ साइबर ठगी हुई है।
आपको बता दें कि साइबर ठगों ने हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग डॉट कॉम, केदारनाथ टिकट बुकिंग डॉट कॉम, हेली यात्रा आइआरटीसी डॉट कॉम जैसी कई फर्जी वेबसाइट बनाई हुई हैं जबकि आइआरसीटीसी की हेलीयात्रा डॉट कॉम आधिकारिक वेबसाइट है।
इन फर्जी वेबसाइट पर कम दाम में हेलीकॉप्टर से चारधाम यात्रा का लालच दिया जाता है और ऑनलाइन भुगतान करने को कहा जाता है। भुगतान के बाद पता चलता है कि धोखाधड़ी हो गई है।
पुलिस की सलाह है कि अगर किसी के साथ साइबर ठगी होने पर 1930 और 112 पर कॉल करके वारदात की रिपोर्ट करें। हेली सेवा बुकिंग व केदारनाथ यात्रा के लिए आइआरसीटीसी की अधिकृत वेबसाइट पर ही अपनी बुकिंग करवाएं।