सिरसा जेसीडी विद्यापीठ में इस दिन आएंगे प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर दीप बाजवा, होगा रंगारंग कार्यक्रम

 
सिरसा जेसीडी विद्यापीठ में इस दिन आएंगे प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर दीप बाजवा, होगा रंगारंग कार्यक्रम

Haryana News : हरियाणा के सिरसा में स्थित जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ सिरसा में स्थित जेसीडी इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनस मैनेजमेंट के द्वारा आने वाली 20 एवं 21 मार्च 2024 को यूफोरिया नाम से दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तरीय मैनेजमेंट फेस्ट का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. डॉक्टर सुशील कुमार मित्तल होंगे तथा अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक एवं जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ. कुलदीप सिंह ढींडसा समारोह की अध्यक्षता करेगें। इस कार्यक्रम के मुख्य स्पांसर ऊसाँजी टेलर, बरार ऑटोमोबाइल जॉन डियर तथा ओरने इत्यादि भी उपस्थित रहेंगे। 

कार्यक्रम की आयोजक जेसीडी IBM कॉलेज की प्राचार्या डॉ. हरलीन कौर ने बताया कि हर साल की तरह कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सिंगर नाईट एवं ऑफ रोडिंग एंडवेंचर  रहेंगे। इस बार 20 मार्च को प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर  जस्सी किराड़कोट तथा 21 मार्च को प्रसिद्ध पंजाबी सिंगर दीप बाजवा  अपने गीतों द्धारा दर्शकों का मनोंरजन करेंगे। 

डा. ढींडसा ने बताया कि यह मैनेजमेंट फेस्ट जेसीडी आईबीएम कॉलेज के द्वारा 2009 से वार्षिक तौर पर मनाया जा रहा है।  इस कार्यक्रम में कल्चरल,  फाइनआर्ट,  एकेडमिकस, तथा स्पोर्ट्स एक्टिविटी करवाए जाते हैं।

डॉ. हरलीन कौर ने कहा कि इस दो दिवसीय आयोजन में केवल सिरसा के कॉलेज के विद्यार्थी ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा के दूसरे कॉलेजो के विद्यार्थियों को भी अपनी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो रहा है। 

प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए एंट्रीज अभी भी जारी है ताकि ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को मौका मिल सके। 20 मार्च को कार्यक्रम में एंट्री फ्री रखीं गई ताकि अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम का लुफ्त उठा सके।

आज जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक प्रोफेसर डॉक्टर कुलदीप सिंह ढींडसा ने तैयारियों का जायजा लिया । इस अवसर पर उनके साथ जेसीडी विद्यापीठ के जनसंपर्क निदेशक  डॉक्टर जय प्रकाश और आईबीएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ हरलीन कौर भी उपस्थित रहे।