Ex MLA Rape Case: हरियाणा के पूर्व विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को बड़ी राहत, रेप का मुकदमा हुआ रद्द, SIT ने दी क्लीन चीट

हरियाणा के नरवाना से पूर्व विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को बड़ी राहत मिली है। 
 
हरियाणा के पूर्व विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को बड़ी राहत, रेप का मुकदमा हुआ रद्द, SIT ने दी क्लीन चीट

Ex MLA Rape Case: हरियाणा के नरवाना से पूर्व विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को बड़ी राहत मिली है। पुलिस ने उन्हें रेप के मामले में क्लीन चीट दे दी है। कहा जा रहा है कि महिला ने उन पर जो आरोप लगाए थे, वो झूठे पाए गए हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नरवाना के पूर्व विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा और उनके परिजनों, स्टाफ के खिलाफ जींद में एक महिला ने शिकायत दी थी। महिला ने पूर्व विधायक पर यौन उत्पीड़न और रेप के आरोप लगाए थे। जिस FIR को शुक्रवार को रद्द कर दिया है। कहा जा रहा है कि पुलिस ने अपनी जांच रिपोर्ट में रामनिवास सुरजाखेड़ा को क्लीन चिट दे दी है।


खबरों की मानें, तो इस मामले में एसपी सुमित कुमार ने डीएसपी गीतिका जाखड़ की अगुवाई में 7 दिन पहले SIT गठित की थी। एसआईटी ने 7 दिन में ही जांच पूरी करते हुए पूर्व विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा को क्लीन चिट दे दी है और उनके खिलाफ हुई FIR को रद्द कर दिया गया है। 


बता दें कि पूर्व विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने हाल ही में जजपा से इस्तीफा दिया था। इसके बाद उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा थी। हालांकि, इस रेप केस के बाद वह बीजेपी में शामिल नहीं हो पाए थे।