हरियाणा के इनामी बदमाश का गाजियाबाद में एनकाउंटर, एसएचओ का पिस्टल छिनकर भागते वक्त पैर में लगी गोली

हरियाणा के एक इनामी बदमाश महेश उर्फ ढोलू का यूपी के गाजियाबाद में आज सुबह एनकाउंटर हुआ है। दो परचून व्यापारियों को लूटने वाले दीपक अगरौला गैंग के शातिर बदमाश महेश उर्फ ढोलू से रविवार सुबह पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस जब उसे रिमांड पर लेकर जा रही थी, तब वह SHO की पिस्टल छीनकर भागने लगा। इसी दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें एक गोली उसके पैर में लगी।
ACP रजनीश उपाध्याय ने बताया कि ट्रोनिका सिटी थाना पुलिस ने 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश महेश उर्फ ढोलू को शनिवार को हरियाणा के बनवारीपुर से पकड़ा था। पुलिस उसे रिमांड पर लेकर गाजियाबाद आई। यहां उसने वो जगह बताई, जहां पर एक अवैध पिस्टल छुपाई हुई थी। पुलिस सुबह महेश को लेकर उसी स्थान पर पहुंची। तभी बदमाश ने SHO की सरकारी पिस्टल छीन ली और फायरिंग करते हुए भागने लगा। सरकारी पिस्टल पूरी लोडेड थी, जिसमें 10 कारतूस थे।
पुलिस ने बचाव में फायरिंग की, जिसमें एक गोली महेश उर्फ ढोलू के पैर में जा लगी। आरोपी के कब्जे से लूटी गई सरकारी पिस्टल और कारतूस सहित एक अवैध पिस्टल बरामद हुई है। महेश के खिलाफ एक दर्जन से ज्यादा गंभीर केस दर्ज हैं। फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।
25 फरवरी को ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में राजू जैन नामक परचून व्यापारी की दुकान में घुसकर 68 हजार रुपए लूटे गए थे। इससे पहले लोनी क्षेत्र में ही परचून व्यापारी अली हसन से 34 हजार रुपए की लूट हुई थी। 2 मार्च को पुलिस ने इन दोनों लूट में 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया। पता चला कि वे कुख्यात दीपक अगरौला गैंग के मेंबर हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपने कुछ साथियों के नाम बताए।