द्वारका एक्सप्रेसवे का जल्द होने वाला है उद्घाटन, निरीक्षण के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

 
द्वारका एक्सप्रेसवे का जल्द होने वाला है उद्घाटन

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री @nitin_gadkari द्वारका एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करने गुरुग्राम पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद @Rao_InderjitS, सड़क परिवहन और राजमार्ग और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री @Gen_VKSingh ...दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना, दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा, रमेश विधूड़ी व NHAI और  हरियाणा सरकार के अधिकारी भी मौजूद हैं। 

द्वारका एक्सप्रेसवे गुरुग्राम में खेड़की दौला से दिल्ली के महिपालपुर में शिव मूर्ति तक नया लिंक रोड होगा।

29 किलोमीटर लंबाई वाले द्वारका एक्सप्रेसवे में 18.9 किमी हिस्सा हरियाणा क्षेत्र में और 10.1 हिस्सा दिल्ली क्षेत्र में है।


हरियाणा वाले क्षेत्र में परियोजना का 99 फ़ीसदी काम पूरा हो चुका है।

इसी महीने के आखिर तक हरियाणा वाले क्षेत्र में वाहनों का आवागमन शुरू होने की उम्मीद है।

बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेस-वे के खुलने से हरियाणा की प्रॉपर्टी में बड़ा बूम आएगा।

 एक अनुमान के मुताबिक प्रॉपर्टी के दामों में करीब 60 फ़ीसदी उछाल आने की संभावना है।

आपको बता दें कि यह प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसके लिए वह खुद उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।