Dushyant Chautala Tweet: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया ट्वीट, जानिये किसके लिए बोले हैं ये शब्द

 
Dushyant Chautala Tweet: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया ट्वीट, जानिये किसके लिए बोले हैं ये शब्द

Dushyant Chautala Tweet: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हाल ही में एक ट्वीट किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्वीटर X पर लिखा है कि दर दर पे जाकर दुआ बदलते हैं, लोग खुद नहीं बदलते, खुदा बदलते हैं।

दुष्यंत चौटाला के इस ट्वीट के बाद कमेंट्स भी शुरु हो गए हैं वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि डिप्टी सीएम ने यह ट्वीट हिसार से लोकसभा सांसद बृजेंद्र सिंह के लिए किया है।

आपको बता दें कि बृजेंद्र सिंह ने आज ही भाजपा की प्राथमिकता सदस्यता से त्यागपत्र देकर कांग्रेस ज्वाइन की है। बृजेंद्र सिंह ने आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, दीपक बावरिया, अजय माकन समेत वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक आज सुबह ही सांसद बृजेंद्र सिंह ने अपना इस्तीफा भेज दिया है, वहीं उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि वो पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं वहीं उन्होंने लिखा है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद करते हैं कि उन्हे यह मौका दिया गया।

आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने बृजेंद्र सिंह को टिकट दिया था। वो हिसार लोकसभा से विजयी हुई थे। इससे पहले वो आईएएस अफसर के पद पर तैनात थे, लेकिन चुनाव के वक्त उन्होंने रिटायरमेंट ले ली थी।