Dushyant Chautala Speech: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम के भाषण की बड़ी बातें, मनोहर लाल, भूपेंद्र हुड्डा के लिए कही ये बातें

 
Dushyant Chautala Speech: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम के भाषण की बड़ी बातें, मनोहर लाल, भूपेंद्र हुड्डा के लिए कही ये बातें

हरियाणा में हुए सियासी घटनाक्रम ने प्रदेश के लोगों को चौंका दिया है। जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला के जन्मदिन पर हिसार में नवसंकल्प रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और दिग्विजय चौटाला रैली में पहुंच गए हैं।

भाजपा ने रोहतक सीट का ऑफर दिया- दुष्यंत चौटाला
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जब मैं नड्डा जी से मिलकर आया और आकर अजय चौटाला से चर्चा की कि भाजपा ये कह रही है कि जाकर रोहतक से चुनाव लड़ लो। अजय चौटाला ने मुझे कहा कि भाजपा को जाकर कह दो 5100 पेंशन कर दो, हम एक भी सीट नहीं लेंगे। मैं रात एक बजे जाकर उन्हें कहकर आया। उन्होंने कहा कि विचार करके बताते हैं।

विचार ऐसे हुए कि मेरे साथ खट्टर और विज जी की भी कुर्सी चली गई। मैं अजय सिंह चौटाला को विश्वास दिला सकता हूं कि हम 11 महीने पहले इसी हौसले के साथ चुनाव में गए थे। 15 प्रतिशत वोट चाबी को मिले थे। आज भी कह देता हूं कि आप हमारी यूं ही जिम्मेवारी लगाते रहो। पिछली बार 10 थे, इस बार 50 से ज्यादा सीट लेकर आएंगे।

भाजपा के विधायकों पर किया तंज
मेरे पास कई भाजपा के विधायक आते थे। वे कहते थे कि राज तो आप ही चला रहे हो। हरियाणा की जनती को जात-पात से उठाकर, आगे ले जाने का कम किया। आज महिलाओं को पंचायती राज में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी दी। हमने उनकी जात नहीं पूछी। प्रमोशन में एससी वर्ग को हिस्सेदारी दी।

आज गांव में डिजिटल लाइब्रेरी बन रही हैं। उसमें हर जाति का बच्चा जाकर पढ़ेगा। बच्चों के पेपर 50 किलोमीटर के अंदर करवाने का काम किया। एक-एक काम प्रयास कर पूरा किया। इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने मंच से गीता ज्ञान बताते हुए कहा कि जो हुआ अच्छा हुआ, जो हो रहा है, अच्छा हो रहा है और जो होगा अच्छा होगा।

गाय तो गई, खूंटा भी पाड़कर ले गई- पूर्व डिप्टी सीएम
पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा गठबंधन टूटने पर कहा कि हम कल के घटनाक्रम पर चर्चा कर रहे थे। कहते कि दुष्यंत तुझे हटाना था। गाय तो गई ही, खूंटा भी पाड़कर ले गई। कहा कि अजय चौटाला का जन्मदिवस चेहरे पर मायूसी नहीं, खुशियां लाने का काम कर गया। 

दुष्यंत ने कहा कि भाजपा हमारे सहयोग के साथ साढ़े चार साल सरकार चला गई। आज भी चला रही है। आज निर्दलीय विधायकों के साथ बहुमत उनके साथ है। जो साढ़े चार साल हमने सरकार चलाई, वह प्रदेश की तरक्की, किसान-कमेरा कैसे सशक्त हो, उसके लिए काम किया।

सीएम नायब सैनी पर दिग्विजय चौटाला का तंज
प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सैनी पर तंज कसते हुए जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि नायब सैनी बिना एमएलए के सीएम बने हैं और बिना एमएलए की सीएम बने नायब सैनी की वैलिडिटी छह महीने की है।