हरियाणा के डिप्टी सीएम ने सोनीपत को दिया संसाधन भवन, करोड़ों रुपये की सड़क परियोजनाओं की रखी आधारशिला

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोनीपत के सेक्टर-12 में करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से आबकारी एवं कराधान विभाग के नव निर्मित संसाधन भवन को लोकार्पित करते हुए घोषणा की कि शीघ्र ही सोनीपत व पानीपत की टैक्स बार अदालत यहां प्रारंभ की जाएगी। सप्ताह में एक दिन टैक्स बार के मामलों की सुनवाई होगी, जिससे लोगों को फिर चंडीगढ़ व पंचकुला जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। साथ ही उन्होंने सोनीपत के विकास को और तीव्रता प्रदान करने के लिए लगभग 85 करोड़ रुपये की लागत से बनाये जाने वाले सड़क -मार्गों की आधारशिला भी रखी।
लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हवन-यज्ञ में पूर्णाहुति डाली। उन्होंने संसाधन भवन के साथ बड़ौता (गोहाना) में लगभग 3 करोड़ 53 लाख 73 हजार रुपये की लागत से बनाये गये पीडब्ल्यूडी के विश्राम गृह को भी लोकार्पित किया। इसके साथ-साथ उन्होंने इस मौके पर विभिन्न सड़क परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया।
उप मुख्यमंत्री चौटाला ने खरखौदा बाईपास की विशेष मरम्मत के कार्य की नींव रखी, जिस पर 6 करोड़ 91 लाख 68 हजार रुपये की लागत आएगी। साथ ही उन्होंने करीब 6 करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से जींद-गोहाना-सोनीपत रोड क विशेष मरम्मत, 25 करोड़ 2 लाख 97 हजार की लागत से खरखौदा विधानसभा क्षेत्र की 20 सडक़ों की विशेष मरम्मत तथा 22 करोड़ 86 लाख 90 हजार रुपये की लागत से राई विधानसभा क्षेत्र की 18 सडक़ों की विशेष मरम्मत और करीब 24 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से गन्नौर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली 14 सडक़ों के विशेष मरम्मत कार्य की आधारशिला रखी।
इस दौरान अपने संबोधन में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि करदाताओं की सुविधा के लिए एक ही बिल्डिंग में कर-भवन स्थापित करने की ओर कदम बढ़ाये जा रहे हैं। गुरुग्राम में पहला संसाधन भवन बनाया गया और आज सोनीपत का संसाधन भवन लोकार्पित किया गया। जल्द ही रेवाड़ी को भी संसाधन भवन की सौगात दी जाएगी। एक्साइज और टैक्सेशन एक साथ ही एक ही स्थान पर आ गये हैं। उन्होंने बताया कि इस बार सोनीपत जिले से प्राप्त होने वाले रेवेन्यू में करीब 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। हमारा लक्ष्य है कि सोनीपत इस मामले में 25 प्रतिशत तक पहुंचे।
इस मौके पर सांसद रमेश कौशिक ने उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का स्वागत करते हुए जिले को दी गई सौगातों के लिए आभार भी जताया। इनसे पहले आबकारी एवं कराधान विभाग के प्रधान सचिव देविंदर सिंह कल्याण ने उप मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हुए विभाग की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में करीब 33 हजार 527 करोड़ रुपये जीएसटी प्राप्त हुआ। टैक्स कलेक्शन में उत्तर भारत में हरियाणा शीर्ष स्थान पर रहा।