Delhi Weather Update: भीषण गर्मी से दिल्लीवासी परेशान, अगले 5 दिन तक कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल

राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी ने अपनी कहर बरपाना शुरू कर दिया है। ऐसे में यहां लोगों को तेज धूप और गर्मी से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
 
भीषण गर्मी से दिल्लीवासी परेशान, अगले 5 दिन तक कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल


Delhi- NCR Weather Updates: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी ने अपनी कहर बरपाना शुरू कर दिया है। ऐसे में यहां लोगों को तेज धूप और गर्मी से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

मौसम विभाग ने बीते दिनों बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया था। लेकिन फिर भी बारिश नहीं हुई। हालांकि, आसमान में हल्के बादल देखने को जरूर मिले। इस बीच मौसम विभाग ने दिल्ली के मौसम को लेकर एक नया अपडेट दिया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। हालांकि इसके बाद एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने की वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इसके बाद मंगलवार से लोगों को गर्मी और धूप से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ की वजह से कुछ इलाकों में बादल छाने और बूंदाबांदी के भी आसार हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अभी एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ धीरे-धीरे उत्तर-पूर्व की तरफ बढ़ जाएगा, जिसके चलते उत्तर भारत में मौसम साफ रहेगा।