हरियाणा में अब सिर्फ 600 रु में मिलेगा DAP, लॉन्च हुआ नैनो लिक्विड डीएपी, जानिए होगा कितना लाभ

 
हरियाणा में अब सिर्फ 600 रु में मिलेगा DAP, लॉन्च हुआ नैनो लिक्विड डीएपी, जानिए होगा कितना लाभ

हरियाणा के किसानों के लिए अच्छी खबर है 

सरकार की तरफ से नैनो लिक्विड डीएपी को लांच कर दिया गया है 

अब किसानो को सस्ते दाम पर डीएपी की सुविधा मिलेगा 

आपको बता दें कि एक पचास किलोग्राम के डीएपी बैग और एक बोतल (500 एमएल) लिक्विड डीएपी का असर बराबर होता है, 

इससे देश में उर्वरक के आयत में कमी आएगी उर्वरक के क्षेत्र में ये क्रांति है। 

एक बोतल (500 एमएल) की कीमत अब किसानो को 600 रु देनी होगी भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को नैनो डीएपी को कमर्सिअल रूप से उपयोग करने के लिए जारी कर दिया है 

उन्होंने कहा की ये कदम अब देश के किसानों के लिए महत्पूर्ण है 

अभी तक देश में 384 लाख मीट्रिक टन फर्टिलाइजर का उत्पादन होता है 

जिसमे से 132 लाख टन उर्वरक का उत्पादन सहकारी समितियों के द्वारा किया जाता है 

और इसमें इफ्को ने 90 लाख मीट्रिक टन उर्वरक का उत्पादन किया है 

सहकारी समितियों का देश में काफी बड़ा योगदान है और भारत को आत्मनिर्भर बनाने में इनकी काफी महत्पूर्ण भूमिका होगी


 




आपको बता दें कि एक बैग डीएपी और एक पांच सौ ML की नैनो डीएपी की बोतल का असर बराबर होता है 

और नैनो डीएपी से भूमि में बहुत कम मात्रा में केमिकल जाता है 

किसानों को इससे काफी अच्छा फायदा होगा नैनो डीएपी की मदद से जमीन का संरक्षण भी होता है 

अमित शाह ने कहा की ये देश के लिए बहुत ही महत्पूर्ण कदम है जो भारत को और किसानों को आत्मनिर्भर बनाएगा