साइबर ठग ने महिला के खाते से उड़ाये 18 लाख, जाने पूरा मामला

 
साइबर ठग ने महिला के खाते से उड़ाये 18 लाख, जाने पूरा मामला 

हरियाणा के सिरसा में साइबर ठग ने एक महिला के अकाउंट से 18 लाख 60 हजार रुपए उड़ा लिए। सिरसा के सी ब्लॉक में रहने वाले संजीव कुमार की पत्नी सुनीता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 8 जनवरी से 5 फरवरी तक उसके बैंक अकाउंट से अज्ञात शख्स ने 18 लाख 60 हजार रुपए निकाल लिए।

इसका पता सुनीता को अकाउंट की स्टेटमेंट निकलवाने पर पता चला। इसके बाद उसने ऑनलाइन शिकायत दी और बाद में साइबर पुलिस थाना सिरसा में लिखित में शिकायत दर्ज कराई।

बता दें कि जिला पुलिस की की ओर से हर रोज एडवाइजरी जारी की जारी है कि साइबर ठगों से सावधान रहें और अपने बैंक अकाउंट के संबंध में किसी से कोई जानकारी शेयर न करें। साइबर ठग नए-नए तरीके अपना कर साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण का कहना है कि जनता के लिए वॉट्सऐप कॉल, अनजान लिंक, टेलीग्राम चैनल, मोबाइल कॉल पर भरोसा करना खतरनाक साबित हो सकता है ।साइबर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।