Credit Card Rules: इन बैंकों ने क्रेडिट कार्ड के नियमों में किया बदलाव, जान लें वरना पड़ेगा पछताना

अगर आप क्रेडिट कार्डधारक है तो आपके लिए काम की खबर है। बीओबी, यस बैंक समेत कई बैंकों ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव कर दिया है। बैंकों ने अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़ी रकम और नियमों में संशोधन किया है। 
 
इन बैंकों ने क्रेडिट कार्ड के नियमों में किया बदलाव, जान लें वरना पड़ेगा पछताना


Credit Card Rules: अगर आप क्रेडिट कार्डधारक है तो आपके लिए काम की खबर है। बीओबी, यस बैंक समेत कई बैंकों ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव कर दिया है। बैंकों ने अपने क्रेडिट कार्ड से जुड़ी रकम और नियमों में संशोधन किया है। 

बीओबी-बॉबकार्ड वन को ब्रांडेड
पब्लिक क्षेत्र की बीओबी ने अपने बॉबकार्ड वन को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर और देर से पेमेंट करने पर लिए जाने वाले शुल्क में इजाफा कर दिया है। वहीं नियम व शर्तों के मुताबिक, बढ़ाई गई दरें 26 जून 2024 से लागूं होंगे।

ऐसे में बताया गया है कि जब तक आप अपनी अप्रूव्ड क्रेडिट लिमिट के अंदर बॉबकार्ड वन को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो देय तारीख तक पूरा बाकी अदा करते हैं जब तक आपसे कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा।

यस बैंक ने किया बदलाव
वहीं यसबैंक ने प्राइवेच क्रेडिट कार्ड टाइप को छोड़कर अपने सभी क्रेडिट कार्ड के पहलुओं का संशोधन किया है। ये बदलाव केवल बैंक के कुछ क्रेडिट कार्ड टाइप पर ईधन शुल्क कैटेगरी को प्रभावित करते हैं। प्राइवेट को छोडकर ये संशोधन सालाना चार्ज और ज्वाइनिंग शुल्क की छूट के लिए खर्च के लेवल की कैलकुलेशन से जुड़े हैं। यूटिलिटी लेन-देन के लिए एक्स्ट्रा शुल्क में भी बदलाव किया गया है।

स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड
खबर के अनुसार, एचडीएफसी बैंक के स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड में अभी तक अच्छा कैशबैक मिल रहा है। ये ऐसे समय में पेश किया जा रहा है जब काफी सारे कार्ड जारीकर्ता कार्ड से जुड़े बेनिफिट और सुविधाओं को काफी कम कर रहे हैं।

वहीं आने वाले 21 जून 2024 से स्विगी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड में एक नया कैशबैंक ढ़ाचा तैयार होगा। इसमें मिलने वाला कैशबैक स्विगी मनी के रूप में दिखेगा। वहीं 21 जून से क्रेडिट कार्ड खाते पर भी दिखेगा।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक बिलों के लिए क्रेडिट कार्ड पेमेंट की कुल रकम 20 हजार रुपये से ज्यादा होने पर 1 फीसदी प्लस जीएसटी भी वसूलेगा। एलआईसी क्लासिक क्रेडिट कार्ड, एलआईसी सेलेक्ट क्रेडिट कार्ड और फर्स्ट प्राइवेट क्रेडिट कार्ड यूटिलिटी सरचार्ज के अधीन नहीं हैं।

अगर स्टेटमेंट साइकिल के भीतर आपके यूटिलिटी बिल लेनदेन की कुल रकम 20 हजार रुपये या फिर उससे कम है, तो कोई भी सरचार्ज नहीं है। यदि वह 20 हजार रुपये से ज्यादा हुआ तो 1 फीसदी सरचार्ज के ऊपर 18 फीसदी एक्स्ट्रा जीएसटी लगेगा।