नाबालिग खिलाड़ी के साथ रेप करने वाले दोषी कोच को उम्रकैद और एक लाख जुर्माना
Haryana News : 11 साल की गोल्ड मेडलिस्ट ताइक्वांडो खिलाड़ी कक्षा पांचवीं में पढ़ती है और एक प्राइवेट एकेडमी में कोच मदन लाल निवासी गांव धिंगतानियां सिरसा से ट्रेनिंग लेती थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि उसने गर्मियों की छुट्टियों में ताइक्वांडो की प्रैक्टिस करने के लिए एकेडमी में जाना शुरू किया था। पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया था एकेडमी घर से दूर होने के कारण वह समय से पहले ही कोचिंग सेंटर चली जाती थी।
पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि एक दिन उसकी बेटी को अकेला देखकर कोच मदन लाल उसे पोर्न मूवी दिखाई और उसे कहने लगा कि इंटरनेशनल खिलाड़ी बनने के लिए तो यह सब कुछ करना पड़ता है।
इसके बाद कोच मदन लाल उसकी बेटी को उठाकर अश्लील बातें करने लगा और उसके साथ जबरन रेप किया।
ऐसा तकरीबन एक साल तक चलता रहा। बयान में पिता ने पुलिस को कहा कि कोच मदन लाल उसकी बेटी को पास्ता लेने भेज देता था।इसके बाद उसकी बेटी को पास्ता खाने के लिए देता तो उसकी बेटी को नींद आ जाती थी। उसे कुछ याद नहीं रहता था। जब नींद खुलती थी तो वो अपने आपको कोच मदन लाल के साथ सोया हुआ पाती थी।
दोषी कोच उसकी बेटी को धमकाता था कि अगर तूने अपने पापा को कुछ बताया तो मैं तेरे पापा को बोल दूंगा कि प्रैक्टिस से बचने के लिए ऐसा बोल रही है।
पिता ने पुलिस को बताया कि 12 जनवरी 2020 को मैं अपने बच्चों के साथ बैठकर समझा रहा था और उनसे धार्मिक बातें कर रहा था। तभी मेरी बेटी ने मुझे सारी बातें बताईं। जिसे सुनकर मैं दंग रह गया। इसके बाद पिता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
11 साल की गोल्ड मेडलिस्ट ताइक्वांडो खिलाड़ी के साथ रेप करने वाले कोच को सिरसा कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई और एक लाख रुपए का जुर्माना भी किया है। जुर्माना न भरने पर एक साल अतिरिक्त जेल काटनी होगी।