Chandigarh News: चंडीगढ़ में बन रही एक और लेक, लोगों को जल्द मिलने वाला है नया टूरिस्ट प्लेस

 
Chandigarh News: सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ को सिर्फ इसी नाम से नहीं बल्कि अब इसे झीलों के शहर के तौर पर भी जाना जाएगा। क्योंकि अब शहर की चौथी दिशा में भी लेक बनाई जा रही है।  अभी चंडीगढ़ में तीन ही बड़ी लेक हैं, जिसमें से एक तरफ सुखना लेक, दूसरी धनास लेक, तीसरी सेक्टर-42 में न्यू लेक है।   Also Read - Gold Silver Price Today : आज कितना सस्ता या महंगा हुआ सोना? खरीदारी से पहले फटाफट देखें लेटेस्ट प्राइस  अब चौथी लेक तैयार हो रही है इंडस्ट्रियल एरिया में। चंडीगढ़ में एक और टूरिस्ट प्लेस तैयार हो रहा है।  ये लेकर सुखना जितनी बड़ी तो नहीं होगी, लेकिन एक छोटी लेक के आसपास फॉरेस्ट एरिया में यहां पर घूम सकेंगे।   जिस जगह पर सालों पहले कॉलोनी नंबर-4 बस गई थी, वहां अब कुछ समय बाद एक फॉरेस्ट एरिया डेवलप हो जाएगा।   यहां झुग्गियों को हटाने के बाद खाली हुई जमीन में करीब 35 एकड़ जमीन फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट को मिली थी।   इस जमीन के करीब 14 एकड़ एरिया में यहां अमृत वन डेवलप किया जा रहा है।   पिछले साल ही इस वन को लेकर शिलान्यास प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने किया था।   इसमें से कुल 14 एकड़ जमीन में ये अमृत वन डेवलप किया जा रहा है। यहां करीब एक एकड़ जमीन में एक लेक बनाई जा रही है,   जिसे उसी तरह से बनाया गया है, जिस तरह से सुखना लेक बनी हुई है। बीच में आइलैंड छोड़ा गया है, आसपास पानी इसमें रहेगा। इस लेक को अमृत सरोवर का नाम दिया गया है।   यहां की करीब 13 एकड़ जमीन को कुल 75 अलग-अलग प्लाट में काटा गया है। इसे आजादी के 75वें वर्ष पूरे होने के मौके पर तैयार किया गया था।   इसलिए इसी थीम पर इसको डेवलप किया जाएगा। हर प्लाट में अलग अलग किस्म के पेड़ लगाए गए हैं। जैसे एक प्लाट में सिर्फ पीपल के पौधे लगाए गए हैं तो दूसरे में सिर्फ नीम के।

Chandigarh News: सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ को सिर्फ इसी नाम से नहीं बल्कि अब इसे झीलों के शहर के तौर पर भी जाना जाएगा। क्योंकि अब शहर की चौथी दिशा में भी लेक बनाई जा रही है।

अभी चंडीगढ़ में तीन ही बड़ी लेक हैं, जिसमें से एक तरफ सुखना लेक, दूसरी धनास लेक, तीसरी सेक्टर-42 में न्यू लेक है। 

अब चौथी लेक तैयार हो रही है इंडस्ट्रियल एरिया में। चंडीगढ़ में एक और टूरिस्ट प्लेस तैयार हो रहा है।

ये लेकर सुखना जितनी बड़ी तो नहीं होगी, लेकिन एक छोटी लेक के आसपास फॉरेस्ट एरिया में यहां पर घूम सकेंगे। 

जिस जगह पर सालों पहले कॉलोनी नंबर-4 बस गई थी, वहां अब कुछ समय बाद एक फॉरेस्ट एरिया डेवलप हो जाएगा।

यहां झुग्गियों को हटाने के बाद खाली हुई जमीन में करीब 35 एकड़ जमीन फॉरेस्ट एंड वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट को मिली थी। 

इस जमीन के करीब 14 एकड़ एरिया में यहां अमृत वन डेवलप किया जा रहा है। 

पिछले साल ही इस वन को लेकर शिलान्यास प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने किया था।

इसमें से कुल 14 एकड़ जमीन में ये अमृत वन डेवलप किया जा रहा है। यहां करीब एक एकड़ जमीन में एक लेक बनाई जा रही है, 

जिसे उसी तरह से बनाया गया है, जिस तरह से सुखना लेक बनी हुई है। बीच में आइलैंड छोड़ा गया है, आसपास पानी इसमें रहेगा। इस लेक को अमृत सरोवर का नाम दिया गया है।

यहां की करीब 13 एकड़ जमीन को कुल 75 अलग-अलग प्लाट में काटा गया है। इसे आजादी के 75वें वर्ष पूरे होने के मौके पर तैयार किया गया था। 

इसलिए इसी थीम पर इसको डेवलप किया जाएगा। हर प्लाट में अलग अलग किस्म के पेड़ लगाए गए हैं। जैसे एक प्लाट में सिर्फ पीपल के पौधे लगाए गए हैं तो दूसरे में सिर्फ नीम के।