CBSE 12th Result: हरियाणा की दृष्टिहीनता गगनजोत ने 12वीं कक्षा में हासिल किए 95.06% अंक, परिवार में खुशी

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पिपली की रहने वाली एक दृष्टिहीन बच्ची ने 12वीं कक्षा में सफलता इस प्रकार हासिल की जिसने सबको चौंका दिया हैं। दृष्टिहीन गगनजोत ने 12वीं की परीक्षा में 95.06 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
गगनजोत ने अपनी इस उपलब्धि के आगे अपनी दृष्टिहीनता को कभी नहीं आने दिया। 12वीं की कक्षा का रिजल्ट आते ही उनके घर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
अगर अपनी कमजोरी को ही ताकत बना लिया जाए तो बड़ी से बड़ी बाधा पार करते हुए भी बुलंदी तक पहुंचा जा सकता है। दें कि गगनजोत बचपन से ही दृष्टिहीन है तो पिता गुरविंद्र सिंह अनटेहड़ी गांव के राजकीय प्राथमिक स्कूल में शिक्षक है।
मां रूपिंद्र कौर घरेलू महिला है। उनका भाई अमरप्रीत भी दृष्टिहीन के साथ-साथ बोल पाने में भी अक्षम है।
गगनजोत ने अपना परीक्षा रिजल्ट की खुशी जताते हुए कहा कि दृष्टिहीनता के चलते उनके माता-पिता ने चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में स्थित इंस्टीटयूट ऑफ ब्लाइंड में उन्हें दाखिला दिलाया, जहां वे 10वीं कक्षा में भी टॉपर रही तो इस बार फिर उसने उक्त अंक हासिल कर यह रिकार्ड कायम रखा।
गगनजोत बताती है कि उन्होंने लक्ष्य तय किया था कि वह 12वीं में 95 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल करेगी। अब उनका लक्ष्य आगे पढ़ाई के बाद प्रोफेसर बनना है।